10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री की घोषणा का पंच-सरपंच संघ ने किया स्वागत

11 सूत्री मांगों पर भी गंभीरता से मुख्यमंत्री करे विचार, मुख्यमंत्री के फैसले से पंचायत प्रतिनिधियों में उत्साह

11 सूत्री मांगों पर भी गंभीरता से मुख्यमंत्री करे विचार, मुख्यमंत्री के फैसले से पंचायत प्रतिनिधियों में उत्साह

प्रतिनिधि,

पकरीबरावां.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में जुलाई 2025 से डेढ़ गुना वृद्धि की घोषणा का पंच-सरपंच संघ की पकरीबरावां प्रखंड इकाई ने जोरदार स्वागत किया है. संघ के पदाधिकारियों ने इसे सरकार की पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति सकारात्मक सोच का परिणाम बताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है. संघ के अध्यक्ष व धेवधा पंचायत के सरपंच दामोदर पासवान, प्रखंड सचिव व धमौल सरपंच इंद्रजीत कुमार सिन्हा, उकौड़ा के सरपंच देवनंदन शर्मा, ढोढ़ा सरपंच प्रतिनिधि परमेश्वर यादव, पकरीबरावां उत्तरी के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार, गुलनी के सरपंच धर्मेंद्र यादव, बेलखुंडा के सरपंच यहिया अंसारी समेत अन्य प्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की. कहा कि यह कदम पंचायत व्यवस्था को और सशक्त करेगा. संघ के अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले से पंचायत प्रतिनिधियों में उत्साह है, लेकिन सरकार को चाहिए कि वह मौके का लाभ उठाते हुए पंच-सरपंच संघ की वर्षों से लंबित 11 सूत्री मांगों पर भी गंभीरता से विचार करे. इन मांगों को पूरा किया जाता है, तो संघ आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को खुला समर्थन देगा. बता दें कि पंच सरपंच संघ पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत रहा है. संघ की मुख्य मांगों में सरपंचों के मानदेय में वृद्धि, पेंशन, सुरक्षा उपलब्ध कराने, स्थानीय निकाय चुनाव में मतदान का अधिकार, ग्राम कचहरी को सुविधा संपन्न बनाने आदि शामिल हैं. संघ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री से अपील की है कि पंचायत प्रतिनिधियों की गरिमा बढ़ाने वाले इस फैसले को और सार्थक बनाने के लिए 11 सूत्री मांगों की घोषणा जल्द की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel