जिले की नदियों से 15 अक्तूबर तक बालू खनन पर प्रतिबंध
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
अवैध बालू खनन और परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों तथा एक बाइक को पुलिस ने जब्त किया है. हालांकि, ट्रैक्टर चालक समेत अन्य धंधेबाज फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव के पास से अवैध बालू खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. वहीं, हिसुआ थाना क्षेत्र के भदसेनी मोड़ के पहाड़ी बाबा के पास अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. मौके से एक बाइक भी जब्त की गयी. मौके पाकर सभी लाइनर समेत अन्य धंधेबाज भाग गये. हिसुआ एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि तीन जब्त ट्रैक्टरों तथा बाइक के विरोध में खनन निरीक्षक संतोष प्रकाश झा के लिखित आवेदन पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. खनन निरीक्षक संतोष प्रकाश झा ने बताया कि पिछले 15 जून से 15 अक्तूबर तक एनजीटी की तहत जिले की सभी नदियों से बालू खनन पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

