31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

95 लाख के जेवरात व दो लाख नकद पुलिस अधिकारी के बंद घर से चोरी

एनएच-20 किनारे प्राणचक मोड़ के समीप स्थित घर में चोरों ने बोला धावा

रजौली.

थाना क्षेत्र के एनएच-20 किनारे प्राणचक मोड़ के समीप एक पुलिस अधिकारी के बंद घर में सोमवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 95 लाख रुपये मूल्य के जेवरात व दो लाख रुपये नगद सहित कीमती सामान चोरी कर ली. यह घटना तब हुई, जब घर के मालिक और उनके परिजन शहर से बाहर थे. पुलिस चोरों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक टीम व तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ले रही है. मद्य निषेध के सीआइडी विभाग में कार्यरत मिथिलेश कुमार चौधरी के पुत्र सुभाष कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू ने बताया कि उनका मकान एनएच-20 के ठीक बगल में प्राणचक मोड़ के समीप है. वे अपने परिवार के साथ पटना में रहते हैं. उनके माता-पिता इलाज करवाने के लिए छोटे भाई सोनू कुमार के साथ रविवार की रात लगभग दो बजे रांची से मुजफ्फरपुर जाने वाली बस से पटना आये थे. पटना में भाई और पिता रूक गये. जबकि, मां अपनी छोटी बेटी सोनी कुमारी, जोकि मुजफ्फरपुर में महिला थाने में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, उनके यहां चली गयीं. इस कारण घर पूरी तरह से बंद था. मंगलवार की सुबह पड़ोसी सुलेखा कुमारी ने सबसे पहले सब इंस्पेक्टर सोनी कुमारी को फोन पर सूचना दी कि उनके घर का मुख्य दरवाजा खुला है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है. सोनी कुमारी अपने भाई सुभाष समेत अन्य परिजनों के साथ रजौली स्थित अपने घर पहुंचीं. घर में प्रवेश करते ही पाया कि चोर घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया था. इसके बाद घर के चारों कमरों में रखी अलमीरा व बक्सों को तोड़कर उनमें सहेज कर रखे गये सारे कीमती जेवरात उड़ा लिये गये थे.

सुभाष कुमार चौधरी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनकी पत्नी, बेटे, मां, भाई, बहन और भावज के सोने के जेवरात चोरी की हैं. इन जेवरातों का बाजार मूल्य लगभग 95 लाख रुपये आंका गया है. इसके अलावा घर में रखे लगभग दो लाख रुपये नकदी समेत पीतल और कांसे के कई बर्तन भी चोरी हुई है. सुभाष ने यह भी आशंका जतायी है कि चोरी के सामान का कुल मूल्य 95 लाख रुपये से अधिक हो सकता है. क्योंकि, पुलिस की फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम के आने के इंतजार के कारण वे चोरी हुए सभी सामान की बारीकी से जांच नहीं कर पाये हैं. इस चोरी की घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. क्योंकि, उनकी जीवन भर की कमाई और बहुमूल्य पारिवारिक धरोहर पल भर में गायब हो गयी.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चोरों की पहचान में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर सबसे पहले डायल-112 की टीम आयी. इसके बाद डायल 112 की टीम ने थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार को फोन कर सूचना दी. थानाध्यक्ष व एसआइ निरंजन कुमार के घटनास्थल पर आने के बाद रजौली सर्किल इंस्पेक्टर अब्दुल गफ्फार गहनता से मामले का मुआयना किया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि इस चोरी की गंभीरता को देखते हुए टेक्निकल टीम, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है. इन टीमों ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके. साथ ही, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. इससे चोरों की पहचान हो सके. पुलिस पदाधिकारियों ने जल्द ही इस चोरी का उद्भेदन करने और चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

सूचना के नौ घंटे तक नहीं पहुंची एफएसएल व टेक्निकल टीम

मंगलवार को सुबह घटना की सूचना पुलिस को दिये जाने के बाद घटनास्थल पर नौं घंटों के बाद भी एफएसएल और टेक्निकल टीम नहीं पहुंची थी. इस कारणवश परिजनों को घर के बाहर बरामदे में ही समय गुजरना पड़ रहा है. परिजन सुभाष कुमार चौधरी ने बताया कि यह चोरी हमारे परिवार के लिए एक सदमा जैसा है. चोरों ने छह परिवारों के जेवरात की वृहत पैमाने पर चोरी की है. साथ ही कहा कि चोरों ने बड़े आराम से फ्रिज से पानी का बोतल निकालकर पानी पिया है और घर के आलमीरा को तोड़फोड़ कर जेवरातों की चोरी की है. वे लोग घर के बाहर हैं, ताकि घर में मौजूद साक्ष्य तितर-बितर न हो.

डॉग स्क्वॉड से मिले महत्वपूर्ण सुराग

थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान डॉग स्क्वॉड टीम में शामिल खोजी कुत्ते ने घटनास्थल से एक महत्वपूर्ण सुराग दिया. कुत्ता घटनास्थल से होते हुए आरी के रास्ते इमलियाटांड़ में स्थित एक घर तक पहुंचा. इसके बाद वह एनएच-20 के किनारे स्थित एक चाय की दुकान के पास जाकर रुक गया. डॉग स्क्वॉड टीम के पुलिसकर्मी भी उसके साथ मौजूद थे और उन्होंने इन स्थानों को चिह्नित किया है. पुलिस का मानना है कि ये सुराग चोरों तक पहुंचने में सहायक हो सकते हैं. पुलिस अधिकारियों ने दोहराया है कि वे हर तथ्य के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं, ताकि चोरी हुए जेवरातों को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके और इस बड़ी चोरी को अंजाम देने वाले अपराधियों को कानून के कटघरे में खड़ा किया जा सके. इस मामले में आगे की जांच जारी है. हालांकि, रजौली पुलिस द्वारा पूर्व में किये गये कई गृहभेदन मामले का उद्भेदन नहीं किया जा सका है. इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है, यह भविष्य के गर्त में है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

इस बाबत घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह रजौली पुलिस को गृहभेदन की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष के अलावे सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया है. डॉग स्क्वाड की टीम भी सर्च ऑपरेशन किया है. साथ ही बताया कि गृहभेदन के समय गृहस्वामी घर पर नहीं थे. उन्हें, लिखित आवेदन देने को कहा गया है. वहींं, एफएसएल और टेक्निकल टीम के रास्ते में होने की बात बतायी. एसडीपीओ ने कहा कि पीड़ित गृहस्वामी द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel