Nawada News: नवादा जिले के प्रतापपुर गांव की 5 साल की रिया भारती (बदला हुआ नाम) ने ल्यूकेमिया जैसी गंभीर बीमारी को मात दे दी. रिया को एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया (ALL) से पीड़ित पाया गया था, जिसके बाद परिजन बेहद चिंतित हो गए थे, लेकिन वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं नारायणा कैंसर सेंटर और पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. अभिषेक आनंद ने समय पर सही जांच और इलाज से मरीज की जान बचा ली.
विशेषज्ञ ने रखी नजर
इलाज के दौरान उसे निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कीमोथेरेपी दी गई. डॉ. आनंद और उनकी विशेषज्ञ मेडिकल टीम ने इस दौरान मरीज की स्थिति पर लगातार नजर रखी और अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से इलाज जारी रखा. लगातार 9 महीने की देखरेख और इलाज के बाद अब रिया को बिल्कुल स्वस्थ घोषित कर दिया गया है.
डॉ. अभिषेक आनंद ने क्या कहा ?
डॉ. अभिषेक आनंद ने बताया कि बच्चों में ल्यूकेमिया जैसी गंभीर बीमारी भी समय पर जांच, सही निदान और नियमित उपचार से पूरी तरह ठीक हो सकती है. उन्होंने बताया कि यह सफलता की कहानी न केवल रिया और उसके परिवार के लिए राहत का क्षण है, बल्कि नवादा सहित पूरे बिहार के मरीजों और उनके परिजनों के लिए आशा और विश्वास का संदेश भी देती है.

