12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 क्विंटल खैर की लकड़ी के साथ मिनी ट्रक और बाइक जब्त

Nawada news. जौली वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल माफियाओं के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी हासिल की है.

शिकंजा. रजौली वनक्षेत्र में आधी रात को वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

अंतरराज्यीय कनेक्शन

पांच तस्कर गिरफ्तार, तीन नवादा और दो यूपी के रहनेवाले

बुढ़ियासाख जंगल के भीतर चलाया गया ऑपरेशन : डीएफओकैप्शन – 1.खैर की लकड़ी लदा ट्रक. – वन विभाग की टीम के कब्जे में तस्कर.प्रतिनिधि, रजौली

रजौली वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल माफियाओं के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे जब तस्कर जंगल के अंधेरे का लाभ उठाकर प्राकृतिक संपदा की चोरी कर रहे थे, तभी वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर भारी मात्रा में खैर की लकड़ी के साथ पांच तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस पूरी कार्रवाई में एक मिनी ट्रक और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. डीएफओ श्रेष्ठ कृष्ण ने मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑपरेशन बुढ़ियासाख जंगल के भीतर चलाया गया. विभाग को सटीक सूचना मिली थी कि तस्करों का एक गिरोह बुढ़ियासाख के घने जंगलों से खैर की कीमती लकड़ियों को काटकर ट्रक में लोड कर रहा है. सूचना मिलते ही वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी नारायण लाल सेवक के नेतृत्व में फॉरेस्टर आदर्श कुमार के सहयोग से एक टीम का गठन किया गया. टीम ने रात नौ बजे मौके पर धावा बोल दिया. टीम ने वहां देखा कि मिनी ट्रक में खैर की लकड़ियों की लोडिंग चल रही थी. टीम ने योजनाबद्ध तरीके से बुढ़ियासाख से सवैयाटांड़ जाने वाले जंगली रास्ते की घेराबंदी की और अशोक लेलैंड कंपनी के मिनी ट्रक संख्या यूपी 32 यूएन 2609 को कीमती लकड़ी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.

45 पीस खैर के बोटे बरामद

वन विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, मौके से खैर की लकड़ी के कुल 45 पीस बोटे बरामद किये गये हैं, जिनका कुल वजन लगभग 15 क्विंटल आंका गया है. इसके अलावा अधिकारियों ने मौके से एक मोटरसाइकिल जब्त की है. बताया जा रहा है कि तस्कर इस बाइक का उपयोग जंगल के दुर्गम रास्तों पर रेकी करने और आवाजाही के लिए करते थे. 15 क्विंटल खैर की लकड़ी की बाजार कीमत दो लाख से काफी अधिक बतायी जा रही है.

पकड़े गये तस्करों का अंतरराज्यीय कनेक्शन

छापेमारी के दौरान वन विभाग ने जिन पांच लोगों को दबोचा है, उनमें स्थानीय माफियाओं के साथ उत्तर प्रदेश के लोग भी शामिल हैं. गिरफ्तार किये गये लोगों में नवादा के इस्लामनगर निवासी समसुद्दीन खान के पुत्र शौकत खान और जुबेर आलम के पुत्र इंतेखाब आलम के साथ-साथ रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग निवासी बिंदा राजवंशी का पुत्र विवेकानंद राजवंशी शामिल है. वहीं, अंतरराज्यीय तस्कर के रूप में यूपी के प्रतापगढ़ जिला अंतर्गत रामगंज पुरानी बाजार गांव निवासी मो फारुख के पुत्र लतीफ अहमद और ट्रक चालक उत्तर प्रदेश अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना अंतर्गत खैरियतपुर गांव निवासी हमीदुल्लाह के पुत्र पीर मोहम्मद को भी गिरफ्तार किया गया है. इन गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट हो गया है कि रजौली के जंगलों से लकड़ियों की तस्करी का नेटवर्क उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है.

खैर की लकड़ी की तस्करी और पर्यावरण पर संकट

खैर की लकड़ियों की तस्करी का मुख्य कारण इसका कत्था उद्योग में भारी उपयोग होना है. बाजार में इसकी ऊंची कीमत होने की वजह से तस्कर जान जोखिम में डालकर संरक्षित वन क्षेत्रों में घुसपैठ करते हैं. जानकारों का मानना है कि इस तरह की अंधाधुंध कटाई से रजौली के जंगलों का घनत्व कम हो रहा है, जिससे मिट्टी का कटाव बढ़ रहा है और भूजल स्तर पर भी बुरा असर पड़ रहा है. इसके अलावा मशीनों और ट्रकों के शोर से हिरण, जंगली सुअर, लोमड़ी और भालुओं के स्वभाव में आक्रामकता देखी जा रही है, जो भविष्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष का बड़ा कारण बन सकता है. रजौली का यह इलाका खैर के पेड़ों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इनकी अवैध कटाई से क्षेत्र का पारिस्थितिक तंत्र बिगड़ रहा है. खैर की लकड़ी की तस्करी मुख्य रूप से कत्था बनाने के लिए की जाती है.

कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी

डीएफओ ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जंगल की संपदा को नुकसान पहुंचाना एक गंभीर अपराध है. पेड़ों की इस तरह कटाई से न केवल वन क्षेत्र घट रहा है, बल्कि जंगली जीवों के प्राकृतिक आवास पर भी खतरा मंडरा रहा है. विभाग अब इस बात की जांच कर रहा है कि इस खेप को उत्तर प्रदेश के किस ठिकाने पर भेजा जाना था. उन्होंने स्पष्ट किया है कि वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा और पकड़े गये आरोपितों पर वन अधिनियम की कड़ी धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी, ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel