10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेट में टाइगर हाउस विजेता, न्यूटन हाउस रहा उपविजेता

गर्ल्स कबड्डी में टाइगर हाउस विजयी

गर्ल्स कबड्डी में टाइगर हाउस विजयी विद्यालय निदेशक ने की प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना फोटो कैप्शन– जीआईपी पब्लिक स्कूल पकरीबरावां में बैडमिंटन खेलते प्रतिभागी. प्रतिनिधि, पकरीबरावां खेल पखवारे के तीसरे दिन प्रखंड मुख्यालय स्थित जीआइपी पब्लिक स्कूल में सीनियर ब्वॉयज एवं गर्ल्स के लिए विभिन्न प्रतियोगी खेलों का आयोजन किया गया. इस दौरान क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन एवं शॉट फुट जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिसमें विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया. खेल शिक्षक विकास कुमार की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिताओं में ब्वॉयज क्रिकेट में टाइगर हाउस ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत दर्ज की, जबकि न्यूटन हाउस उपविजेता रहा. क्रिकेट प्रतियोगिता में रोहित, अभिषेक, नवलेश, राहुल व आदर्श का प्रदर्शन सराहनीय रहा. गर्ल्स कबड्डी में टाइगर हाउस ने बाजी मारी, जबकि गांधी हाउस उपविजेता रहा. कबड्डी प्रतियोगिता में साक्षी, निशा, भारती, ऋषि, संजना, रूपम, श्रेया व मौसम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. गर्ल्स बैडमिंटन में भी टाइगर हाउस ने जीत दर्ज की, जबकि न्यूटन हाउस रनर रहा. शॉट फुट प्रतियोगिता में शुभम ने प्रथम स्थान, अंश ने द्वितीय तथा अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय निदेशक रंजीत रंजन ने विजेता व प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि खेल पखवारे के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास होता है. वे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं. मौके पर विद्यालय प्राचार्य दीप राय, खेल समन्वयक रामबालक कुमार, बिल्टू चटर्जी, नीरज कुमार, बबलू कुमार, मोहम्मद सद्दाम सहित अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel