फोटो कैप्शन- गुरूवार की सुबह जाम के समय लगी लोगों की भीड़
प्रतिनिधि, हिसुआ
समाजसेवी सकलदेव मांझी ने बताया कि कहरिया नदी से बालू चोरी कर भाग रहा ट्रैक्टर काफी रफ्तार में था, जिसने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी तेज हुई कि ट्रैक्टर का पीछे वाला दोनों पहिया खुल कर अलग हो गया. बावजूद ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर तेजी से भागता रहा.
इस घटना के विरोध में ग्रामीण आक्रोशित हो गये और कहरिया मोड़ को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया. सूचना के बाद हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया. काफी देर के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अज्ञात ट्रैक्टर वाहन का पता नहीं चल सका है..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है