22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम के जुलूस के दौरान गलत हरकत बर्दाश्त नहीं : थानाध्यक्ष

Nawada news. धमौल थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने की.

प्रतिनिधि, पकरीबरावां धमौल थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने की. बैठक में जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों और ताजियादारों ने भाग लिया. मौके पर मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और विधिवत संपन्न कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने ताजियादारों से कहा कि वे जल्द से जल्द ताजिया जुलूस को लेकर लाइसेंस के लिए आवेदन करें. उन्होंने कहा कि सभी को लाइसेंस की शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों की कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे लोगों को पहले से चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. बैठक के दौरान ताजिया जुलूस के रूट, जुलूस के समय, पहलाम स्थल और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी. मौके पर अपर थानाध्यक्ष इंद्रमल मांझी, धमौल सरपंच इंद्रजीत कुमार सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि चंद्रमा यादव, मो. जैनुल आब्दीन, चामो मियां, मो. मुस्लिम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. पुलिस-प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. पर्व के दौरान प्रशासन का सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई कितनी उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub