कैप्शन- बैठक के दौरान एकत्रित आशा. नवादा कार्यालय. आशा संघ गोपगुट ऐक्टू की बैठक सदर अस्पताल में की गयी. बैठक में नौ जुलाई 2025 को पटना में होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने का निश्चय किया गया. आशा वर्कर ने कहा कि 32 दिनों से हड़ताल की जा रही है, लेकिन अब तक मांगें पूरी नहीं हई हैं. मानदेय देने की मांग को लेकर राज्य व केंद्र सरकार कोई उपाय नहीं कर रही है. चुनाव के समय की घोषणाएं पूरी नहीं हो रही हैं. प्रदर्शन में संजू कुमारी, रेणू कुमारी, रूबी कुमारी, ललीता कुमारी, किरण कुमारी, पूनम कुमारी, कौशल्या देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

