22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

90% वोटरों के पास पहुंच गया है गणना प्रपत्र : उप निर्वाचन पदाधिकारी

NAWADA NEWS.बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 90% से अधिक वोटरों तक प्रपत्र पहुंचा दिया गया है.

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत लगभग 24% लोगों का प्रपत्र भरकर जमा

प्रत्येक दिन सभी प्रखंडों में लग रहे हैं शिविर, बीएलओ घर-घर जाकर पहुंचा रहे हैं गणना प्रपत्र यानी फॉर्म सी

नवादा कार्यालय

बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 90% से अधिक वोटरों तक प्रपत्र पहुंचा दिया गया है. उक्त जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि जिले के कुल पांच विधानसभा क्षेत्र में 18 लाख 12 हजार 248 वोटर हैं. इन सभी वोटरों के वोटर लिस्ट की जांच को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान को प्रभावी रूप से जिले में चलाया जा रहा है. जिला में बनाये गये कुल 1798 मतदान केंद्रों के बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम बनाये रखने के लिए गणना प्रपत्र भरने को दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिनका वोटर आइडी कार्ड बना हुआ है, उनका भी गणना प्रपत्र भरना जरूरी है. रविवार शाम तक 24% से अधिक वोटरों का प्रपत्र भरकर जमा हो गया है.

गणना पत्र यानी फॉर्म सी भरने के लिए दी जा रही जानकारी

वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सभी वोटरों तक सबसे पहले गणना प्रपत्र पहुंचाया जा रहा है. इसके बाद वे लोग भरकर बीएलओ को जमा कर रहे हैं. गणना प्रपत्र में जरूरी दस्तावेज जिनके पास नहीं है, वह केवल गणना प्रपत्र को सही से भरकर बीएलओ को वापस कर दें. यदि आवश्यक दस्तावेज उसमें संलग्न नहीं होता है तो एआरओ के द्वारा स्थानीय जांच या अन्य दस्तावेज के साक्ष्य के आधार पर वोटर का निर्णय लिया जायेगा.

एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 वोटर होंगे

मतदाता सूची में सुधार के साथ ही मतदान केंद्र में वोटर की संख्या को निर्धारित करते हुए उसमें सुधार किया जा रहे हैं. संभव है कि इस प्रक्रिया में मतदान केंद्र की संख्या बढ़ेगी. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अधिकतम 1200 वोटर एक बूथ में रहेंगे. बूथ युक्ति कारण के लिए प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान बढ़े हुए बूथ पर भी बीएलओ तैनात किये जा रहे हैं.

नवादा में वोटर लिस्ट से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े

कुल विधानसभा- 5 कुल वोटर – 18,12,248 कुल मतदान केंद्र- 1798 कार्य में लगाए गए बीएलओ – 1798 वोटर को गणना प्रपत्र देने का 90% काम पूरा गणना प्रपत्र भरकर 24% वोटरों ने जमा किया

विशेष गहन पुनरीक्षण की महत्वपूर्ण तिथि

गणना प्रपत्र भरने का डेट- 25 जून से 26 जुलाई

दावा और आपत्ति का डेट – 1 अगस्त से 1 सितंबर मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन- 1 अगस्त अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन- 30 सितंबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025

क्या राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 से खेलों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel