प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की बच्चों को दिलायी गयी शपथ
नवादा कार्यालय.
बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला इकाई का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर उच्च माध्यमिक इंटर विद्यालय बगोदर, हिसुआ नवादा में शुरू किया गया. प्रशिक्षण में बच्चों को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, चारित्रिक विकास पर जोर दिया गया. प्रशिक्षण में मार्च पास्ट, कदमताल, प्राथमिक सहायता, नौ नियम, प्रतिज्ञा, गांठे, प्राथमिक सहायत, झंडा गीत, राष्ट्रीय ध्वज फहराने की जानकारी, आंदोलन कआ ज्ञान आदि प्रशिक्षण को कुशल स्काउट प्रशिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संतु कुमार की ओर से दिया जा रहा है. सहायक गाइड कैप्टन लाडली कुमारी सहयोग कर रही है. इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य उदय कुमार पासवान ने बच्चों से कहा कि स्काउट और गाइड जीवन जीने की कला सिखाती है. बंदना कुमारी ने बच्चों से अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण लेने की सीख दी. सौरव गिरी, राजीव कुमार, शिवम सिन्हा आदि भी प्रशिक्षण दे रहे हैं. कुल दस टोली में विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं. प्रशिक्षण के दौरान एकल प्लास्टिक यूज नहीं करने का बच्चों को शपथ दिलायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

