Advertisement
फाइनल में बढ़ेता ने टीकाबिगहा को हराया
वारिसलीगंज : प्रखंड स्थित बरनामा गांव में रविवार को बरनामा क्रिकेट चैंपियन लीग द्वारा आयोजित फाइनल मैच में बढ़ेता की टीम ने टीका बिगहा टीम को हरा कर कप पर कब्जा जमाया. जानकारी के अनुसार, टीका बिगहा की टीम ने पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवरों में 101 रन का लक्ष्य खड़ा किया. इसके जवाब […]
वारिसलीगंज : प्रखंड स्थित बरनामा गांव में रविवार को बरनामा क्रिकेट चैंपियन लीग द्वारा आयोजित फाइनल मैच में बढ़ेता की टीम ने टीका बिगहा टीम को हरा कर कप पर कब्जा जमाया. जानकारी के अनुसार, टीका बिगहा की टीम ने पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवरों में 101 रन का लक्ष्य खड़ा किया. इसके जवाब में नालंदा जिले के बढ़ेता गांव की टीम ने 18 ओवर तीन गेंदों में छक्का मार कर 102 रन बनाकर मैच जीत लिया.
मैन ऑफ द मैच का खिताब बढ़ेता टीम के कप्तान कृष्ण कुमार को मिला. जबकि, मैन ऑफ द सिरीज बरनामा टीम के जितेंद्र कुमार ने हासिल किया. कृष्ण कुमार फाइनल मैंच में बल्लेबाजी में 26 रन व गेंदबाजी में चार विकेट झटके. जितेंद्र ने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा 183 रन और बॉलिंग में 10 विकेट लिया. टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया था. फाइनल में जीती बढ़ेता टीम के कप्तान कृष्ण कुमार को स्थानीय विधायक अरुणा देवी ने विजेता कप देकर सम्मानित किया.
उप विजेता टीम के कप्तान प्रदीप कुमार को रनर कप देकर हॉसला आफजाई किया. बाद में विधायक ने कहा कि मैच में न किसी की जीत होती है और न किसी का हार. ये सिर्फ समय के साथ चलने वाला चक्र है. इसलिए जीतनेवाली टीम को न ज्यादा खुशी होना चाहिए और हारे टीम को गम. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामसकल सिंह, पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, मुखिया शंकर साव व सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement