23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज गूंजेंगे गांधी इंटर स्कूल मैदान में लोक संगीत

प्रभात खबर की ओर से म्यूजिकल नाइट में चंदन तिवारी सहित कई कलाकार लेंगे हिस्सा नवादा कार्यालय. हिंदी दैनिक प्रभात खबर ने जिलेवासियों की व्यस्त जिंदगी में मनोरंजन के कुछ पल देने की कोशिश की है. 15 जून बुधवार को शहर के गांधी इंटर स्कूल के मैदान में म्यूजिकल नाइट में अपना रूप लेगा. इसमें […]

प्रभात खबर की ओर से म्यूजिकल नाइट में चंदन तिवारी सहित कई कलाकार लेंगे हिस्सा
नवादा कार्यालय. हिंदी दैनिक प्रभात खबर ने जिलेवासियों की व्यस्त जिंदगी में मनोरंजन के कुछ पल देने की कोशिश की है. 15 जून बुधवार को शहर के गांधी इंटर स्कूल के मैदान में म्यूजिकल नाइट में अपना रूप लेगा. इसमें चंदन तिवारी व कई कलाकार हिस्सा लेंगे.
चंदन तिवारी भोजपुरी गीतों के अलावा मगही गीतों को भी बखूबी गाती है. अपने कार्यक्रमों में अक्सर श्रोताओं का सम्मान करने वाली चंदन की जुवान पर मगही शब्द भी लोगों में गजब का उत्साह पैदा करता है. चंदन कहती हैं, बचपन के दिनों में झारखंड की स्थानीय भाषा में भी मैं गा लेती थी. कार्यक्रम का स्थल बदलते रहने से स्थानीय लोक भाषाओं का समान रूप से सम्मान लाजिमी है. हां, यह सच है कि पुरबिया तान ने मुझे पहचान दिलायी है. पर, सबसे बड़ी पहचान हमारे वो श्रोता हैं, जो पूरे कार्यक्रम में गीतों से बंधे रहते हैं.
इसमें विविधता के साथ स्वस्थ मनोरंजन देने व श्रोताओं को बांधे रखने की गजब की क्षमता है. हमने बीते साल लोकगीतों पर आधारित एक यादगार सुरीली शाम का आयोजन किया था. रियल इस्टेट के कारोबार से जुड़े आदर्श होम डेवलपर्स ने तब भी हमारा साथ दिया था. इस बार भी हमने इन्हें अपना लीड स्पांसर बनाया है. बुधवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में लोक संगीत की मशहूर गायिका चंदन तिवारी अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगी.
वाराणसी स्थित बनारस हिंदु विश्वविद्यालय, वर्धा के अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, दिल्ली के इंडिया हेरिटेज सेंटर,भोपाल के भारतभवन भोजपुरी मंडल, आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम, पटना स्थित, भोजपुरी एकेडमी आदि स्थानों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं.
कार्यक्रम में युवा होंडा, राजघराना, शारदा एजेंसी, एसएमएस मॉल, न्यू मगध आइटीआइ, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, बुद्धा आइटीआइ, श्यामली इंटरप्राइजेज, आरपीएस कांवेंट पब्लिक स्कूल, प्रगति फाउंडेशन, टीके ऑटोमोबाइल, श्रीशर्मा इलेक्ट्रानिक व युवा नेता बबलू सिंह के सहयोग से शहरवासियों के लिए प्रभात खबर ने एक सुरीली शाम का आयोजन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें