Advertisement
हत्याकांड में गवाही देने पर जेल में बंदियों की जम कर हुई पिटाई
जेल के अंदर बंदियों को मुंह खोलने की सजा जेल प्रशासन द्वारा लगातार दी जा रही है. रूपेश हत्याकांड मामले में गवाही देनेवाले बंदियों को जेल जमादार ने पिटाई कर दी़ जेल जमादार का गुस्सा तब फूटा ,जब कोर्ट जाने से पहले कैदियों ने नाश्ते की मांग की. नवादा (सदर) : जेल के अंदर बंदियों […]
जेल के अंदर बंदियों को मुंह खोलने की सजा जेल प्रशासन द्वारा लगातार दी जा रही है. रूपेश हत्याकांड मामले में गवाही देनेवाले बंदियों को जेल जमादार ने पिटाई कर दी़ जेल जमादार का गुस्सा तब फूटा ,जब कोर्ट जाने से पहले कैदियों ने नाश्ते की मांग की.
नवादा (सदर) : जेल के अंदर बंदियों को मुंह खोलने की सजा जेल प्रशासन द्वारा लगातार दी जा रही है.जेल के भीतर पिछले दिनों रूपेश कुमार नामक एक बंदी की जला कर हुई हत्या मामले में गवाही देने के बाद जेल जमादार बच्चू सिंह द्वारा एक विचाराधीन बंदी पंकज चौरसिया के साथ बुधवार को पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
गुरुवार को बंदी पंकज चौरसिया के भतीजा सोनू कुमार चौरसिया ने एक आवेदन देकर जेल में घटित घटना की जानकारी दी है.
पत्र में कहा गया है कि गुरुवार को मेरे चाचा आठ बजे जेल जमादार से कोर्ट जाने से पहले नाश्ते की मांग की, जिस पर जमादार बच्चू सिंह ने जेल से लौटने के बाद नाश्ता दिये जाने का फरमान सुनाया. पंकज चौरसिया द्वारा जब इस आदेश का विरोध किया गया तो जेल जमादार बच्चू सिंह, छोटा जेलर मिथिलेश शर्मा, बीएमपी जवानों को बुलाकर पंकज चौरसिया के साथ रहे 20 अन्य कैदियों को भी जम कर धुनाई कर दी. साथ ही कोर्ट जाने के लिए जबरदस्ती गाड़ी पर बैठा दिया.
घटना के विरोध में बुधवार को कोर्ट हाजत से कोई भी बंदियों ने अदालत में अपनी उपस्थिति नहीं दी. कहा जा रहा है कि जेल जमादार द्वारा किसी भी बंदियों को इस लिए न्यायालय में पेश नहीं किया गया क्योंकि पिटाई का सारा मामला सामने आ जायेगा.
जेल हाजत ने ही घटना की जानकारी पंकज चौरसिया ने अपने भतीजे सोनू चौरसिया व अन्य परिजनों को दी. पंकज चौरसिया ने घटना का बयान करते हुए बताया कि दो दिन पूर्व ही रूपेश हत्याकांड के मामले की जांच के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी जेल में बंदियों से पूछताछ की थी. इसी दौरान पंकज चौरसिया सहित कुछ बंदियों ने घटना की जानकारी जांच अधिकारियों को दी.
इसी जानकारी दिये जाने को लेकर जेल प्रशासन की ओर से पंकज चौरसिया और अन्य बंदियों की पिटाई की गयी. जेल के बंदियों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पुलिस प्रशासन और न्यायपालिका को पत्र भेज कर घटना के लिए जिम्मेवार जेल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने की दिशा में जेल के बंदियों ने शुक्रवार से अनशन करने की भी घोषणा की है.
पंकज चौरसिया के भतीजा सोनू चौरसिया ने बताया कि जेल में घटित घटना को लेकर जब नगर थाने में जेल जमादार और छोटा जेलर के खिलाफ एफआइआर कराने के लिए पहुंचा, तो वहां पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने डांट कर भगा दिया.
जेल में बुधवार को हुई इस घटना के बाद अन्य बंदियों में भी जेल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. गौरतलब हो कि नवादा मंडल कारा में आये दिन बंदियों के साथ मारपीट की घटनाएं होती रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement