नवादा : बिहार के नवादा में आज एकअवैध अभ्रक खदान में चालधंसने से चार लोगों की मौत की सूचनाहै. घटना राज्य के रजौली थाना क्षेत्र का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार रजौली थाना क्षेत्र के सदवा ललची माइका माइंस में रोजाना की तरह लोग माइका चुनने गये थे. यह इलाका डोमचांच सपही से करीब आठ किलोमीटर दूर है. माइका चुनने के दौरान चाल धंसने से सभी लोग दब गये. हादसेमें चार लोगों की मौत हो गयी.
मृतकों में दो रजौली के सेवइयाटांड पंचायत के सिरसियाटांड गांव के बताए जाते हैं, जबकि दो मृतक डोमचांच के पारहो पंचायत के सिजुआ निवासी हैं. समाचार लिखे जाने तक घटना की सूचना के बावजूद संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी.