प्रतिनिधि, कौआकोल. थाना क्षेत्र की सरौनी पंचायत के अंतर्गत जोगाचक गांव स्थित खलिहान में बुधवार को अचानक आग लग जाने से लगभग 20 बीघे के धान समेत बिचाली जलकर राख हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कौआकोल-पकरीबरावां पथ पर जोगाचक गांव के पास खलिहान में अचानक आग लग जाने से धान समेत बिचाली जलने लगी. ग्रामीणों व अग्निशमन टीम ने जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, खलिहान में आग लगने से गिरजा देवी, शंकर राय, धर्मेंद्र कुमार, विक्रम मिस्त्री, रवींद्र राय, गुड़िया खातून, विजय राय, सरयुग मिस्त्री, जागेश्वर मिस्त्री, केशव मिस्त्री, जानकी साव, केशरी देवी एवं आजाद राय के धान बिचाली समेत जलकर राख हो गये हैं. इन किसानों को काफी आर्थिक क्षति पहुंची है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

