प्रतिनिधि, हिसुआ. हिसुआ थाने में पदस्थापित चौकीदार श्रीरामपुर गांव निवासी कृष्णा पासवान के हाथ से दो उचक्कों ने 29 हजार रुपये उड़ा लिये. उचक्कों ने चौकीदार को पूरी तरह से बैंक में भ्रमित कर दिया. हिसुआ-नवादा रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखा से चौकीदार कृष्णा पासवान ने अपने खाते से 50 हजार रुपये की निकासी की थी. निकासी के बाद वह साइड में कुर्सी पर बैठकर रुपये को गिन रहा था. बगल में बैठे दोनों उचक्कों ने रुपये गिन देने की बात कही और गिनने के क्रम में 21 हजार रुपये पर पहुंचने पर दोनों ने चौकीदार से कहा कि इसमें पांच सौ के दो नोट जाली है. जाकर काउंटर बदलवा लो. चौकीदार रुपये बदलवाने उचक्कों के साथ गया, लेकिन कैशियर से बात करने के दरम्यान 29 हजार रुपये की राशि लेकर दोनों चंपत हो गये. चौकीदार पीछे मुड़कर देखा, तो वे गायब थे. पीड़ित चौकीदार कृष्णा पासवान ने थाने में केस दर्ज कराया है और सीसीटीवी फुटेज से पैसे लेकर भागने वाले की पहचान कर कार्रवाई की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

