Advertisement
अब घर-घर पहुंचेंगे वेंडर मशीन से लगायेंगे नंबर
पहल. एचपी ने गैस उपभोक्ताओं के लिए जारी किये स्मार्ट कार्ड रसोइ गैस की नियमित होम डिलिवरी के लिए एचपी ने उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट कार्ड जारी किया है, जिसका वितरण सोमवार से शुरू कर िदया गया. नवादा (सदर) : रसोई गैस के उपभोक्ताओं को स्मार्ट बनाने को लेकर एचपी ने सोमवार से इजी गैस […]
पहल. एचपी ने गैस उपभोक्ताओं के लिए जारी किये स्मार्ट कार्ड
रसोइ गैस की नियमित होम डिलिवरी के लिए एचपी ने उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट कार्ड जारी किया है, जिसका वितरण सोमवार से शुरू कर िदया गया.
नवादा (सदर) : रसोई गैस के उपभोक्ताओं को स्मार्ट बनाने को लेकर एचपी ने सोमवार से इजी गैस कार्ड का वितरण शुरू कर दिया है. पेपरलेस ट्रांजक्शन व रसोई गैस सिलिंडर की नियमित वितरण को लेकर इस व्यवस्था की शुरुआत की गयी है. इस कार्ड के प्राप्त होने के बाद उपभोक्ता अपने उपभोक्ता संख्या के आधार पर स्वैपिंग मशीन में कार्ड को स्वैप कर अपना नंबर लगा सकते हैं.
इस व्यवस्था के बाद उपभोक्ताओं को मोबाइल से नंबर लगाने जैसी समस्या से निजात मिल पायेगी. एचपी के वरीय अधिकारियों का मानना है कि इस व्यवस्था के बाद उपभोक्ताओं को नियमित गैस की आपूर्ति होगी तथा दूसरे के नंबर का गैस दूसरे को वेंडर नहीं दे पायेगा. एचपी द्वारा नवादा में नवादा गैस कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के बीच इजी गैस कार्ड का वितरण शुरू कर दिया गया है. कंपनी के संचालक सुखदेव महथा ने सोमवार को इस व्यवस्था की शुरुआत की. पहले दिन एजेंसी ने 60 से अधिक उपभोक्ताओं के बीच इजी गैस कार्ड का वितरण किया. उपभोक्ताओंको 20 रुपये का भुगतान करने के बाद इजी कार्ड को इजी में प्राप्त किया जा सकता है.
क्या हैं इजी कार्ड के फायदे
एचपी गैस कंपनी की ओर से सोमवारसे जारी किये गये इजी गैस कार्ड उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो जायेगा. उपभोक्ताओं को इजी गैस कार्ड उपलब्ध कराने के बाद कंपनी की ओर से सभी वेंडरों को स्वैपिंग मशीन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंचे वेंडरों के स्वैपिंग मशीन में ही इजी गैस कार्ड को उपभोक्ता स्वैपिंग कर अपने गैस रिफिल के लिए बुकिंग करा सकते हैं.
इस प्रक्रिया के बाद उपभोक्ता द्वारा दर्ज कराये गये मोबाईल नंबर पर एसएमएस जायेगा. इसमें पिन कोड कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराये जायेंगे. इस नंबर को पुन: स्वैपिंग मशीन में स्वैपिंग कर डालने के बाद डिलिवरी की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. वेंडर को तत्काल ही उपभोक्ता को गैस रिफिल उपलब्ध कराना होगा. पहले चरण में इस व्यवस्था के बाद उपभोक्ता चाहे तो क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड स्वैपिंग मशीन में स्वैप कर गैस की कीमत का भुगतान कर सकते हैं. यह प्रक्रिया नहीं अपनाने वाले उपभोक्ता नगद राशि भी गैस वेंडर को उपलब्ध करा सकते हैं.
कंपनी द्वारा गैस वितरण की व्यवस्था को दुरुस्त बनाने व पेपर लेस कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गयी है. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि व्यवस्था में धीरे-धीरे परिवर्तन किया जा रहा है. इस व्यवस्था के बाद वेंडर द्वारा अगर नंबर लगानेवाले उपभोक्ताओं का रिफिल दूसरे उपभोक्ताओं को दिया जाता है, तो तुरंत ही गैस पाने वाले उपभोक्ता के मोबाईल पर मैसेज चला जायेगा. इससे वेंडर द्वारा की जा रही गड़बड़ी की पकड़ हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement