स्वयं बनवायें शौचालय, दूसरों को भी करें प्रेरित सोमवार को नगर पंचायत के 79 लाभुकों को मिला स्वीकृति पत्रफोटो- 2प्रतिनिधि, हिसुआनगर पंचायत कार्यालय सभागार में सोमवार को शहर के 79 लाभुकों के बीच शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र बांटा गया़ मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा शोभा देवी ने कहा कि स्वयं शौचालय का निर्माण करें और दूसरे लोगों को भी बनावाने के लिए प्रेरित करें. सरकार के घर-घर शौचालय देने के योजना को उतारने की यह पहल है़ इसका लाभ निर्धन व जरूरतमंद लोग उठाये़ रुपये का सदुपयोग कर निर्माण करें और घर की इज्जत को घर में सुरक्षित रखें. नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उठाने और बेहतर शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया़ कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि यह पहले चरण की शुरूआत है़ अभी मात्र एक से चार वार्ड के 79 लाभुकों को ही स्वीकृति पत्र दिया जा रहा है़ इसमें सबसे अधिक वार्ड नंबर दो के 57 लाभुक हैं. वार्ड चार के 19 व वार्ड एक के तीन लाभुक हैं. इच्छुक लाभुक इसका लाभ ले सकते हैं. अन्य वार्ड का वितरण जल्द ही अगले चरण में होगा़ वितरण में वार्ड पार्षद सुनीता देवी, अशोक कुमार, इंदु देवी, विकास मित्र पिंकी कुमारी आदि उपस्थित थी़
BREAKING NEWS
स्वयं बनवायें शौचालय, दूसरों को भी करें प्रेरित
स्वयं बनवायें शौचालय, दूसरों को भी करें प्रेरित सोमवार को नगर पंचायत के 79 लाभुकों को मिला स्वीकृति पत्रफोटो- 2प्रतिनिधि, हिसुआनगर पंचायत कार्यालय सभागार में सोमवार को शहर के 79 लाभुकों के बीच शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र बांटा गया़ मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा शोभा देवी ने कहा कि स्वयं शौचालय का निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement