11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल व्यंजन मेला में बच्चों ने किया धमाल

बाल व्यंजन मेला में बच्चों ने किया धमाल विकास किंडरगार्टेन व विकास एकेडमी में किया गया बाल व्यंजन मेला का आयोजन तरह-तरह के व्यंजनों व झूला का बच्चों ने उठाया आनंदफोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)विकास एकेडमी कंपाउंड में रविवार को बाल व्यंजन मेला का आयोजन किया गया. लिट्टी, घुघनी, दहीबाड़ा, राबड़ी, पानी-पूरी, रसमलाई, झाड़मूरी, पावभाजी जैसे आयटमों […]

बाल व्यंजन मेला में बच्चों ने किया धमाल विकास किंडरगार्टेन व विकास एकेडमी में किया गया बाल व्यंजन मेला का आयोजन तरह-तरह के व्यंजनों व झूला का बच्चों ने उठाया आनंदफोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)विकास एकेडमी कंपाउंड में रविवार को बाल व्यंजन मेला का आयोजन किया गया. लिट्टी, घुघनी, दहीबाड़ा, राबड़ी, पानी-पूरी, रसमलाई, झाड़मूरी, पावभाजी जैसे आयटमों का जबरदस्त डिमांड रही. मेला का उद्घाटन निदेशक अरुण कुमार व प्राचार्या रेणु राय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. स्कूल के सीनियर क्लास के बच्चों के द्वारा कई तरह के व्यंजनों का निर्माण करके स्टॉल लगाया गया था. साथ ही कई चर्चित कैंटिंन व होटलों की भी स्टॉल लगे हुए थे. स्कूल के छात्रा श्रेया, रिया, अक्षत, सत्यम, शिवांग सागर, सौरभ सांडिल्य, आशुतोष राघव, मानसी, मयंक सर्वप्रिय, प्रफूल्ल कुमार, ज्ञानू मिश्रा आदि द्वारा लगाये गये स्टॉलों को लोगों ने खूब पसंद किया. मेला व्यवस्थापिका सारिका भगत मेला की व्यवस्था में व्यस्त रही. 15 से अधिक विभिन्न व्यंजनों के लगे स्टॉल पर अभिभावकों व बच्चों की भीड़ देखने को मिली. बच्चे बड़े आनंद के साथ चौमिंन, केक, पेस्ट्रिज, टॉफी, आइसक्रिम, रसमलाई, पॉपकार्न आदि का आनंद ले रहे थे. वहीं मुख्य द्वार के पास लगे किताबों के स्टॉल के पास भी बच्चे अपने मनपसंद किताबों को खरीदने में व्यस्त दिखें. निदेशक अरुण कुमार ने बताया कि व्यंजन मेला में बिहार के पारंपरिक लिट्टी, घुघनी के साथ ही बच्चों को पसंद आनेवाले फास्टफुड के स्टॉल भी लगाये गये.कई विशिष्ट लोग रहे उपस्थित विकास एकेडमी द्वारा लगाये गये बाल व्यंजन मेला में कई सिविल कोर्ट के अवर न्यायिक दंडाधिकारी संदीप कुमार मिश्रा अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहे. सिविल कोर्ट के अधिवक्ता, नवल किशोर सिंह, कपिलदेव प्रसाद सिंह, चंदन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र प्रसाद सिंह, रामविलास सिंह, आइडीबीआइ बैंक के प्रबंधक अविनाश कुमार के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ मेले का आनंद उठाया. बेहतर करने वाले होंगे पुरस्कृतबाल व्यंजन मेला में बेहतर स्टॉल लगानेवाले बच्चों को पुरस्कृत करने की बात स्कूल प्रशासन द्वारा किया गया. बच्चों द्वारा काफी उत्साह के साथ विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये थे. बच्चे अपने अभिभावकों की मदद से लिट्टी-घुघनी, दहीबाड़ा, मोरब्बा, गुलाब जामुन, चाट पकौड़ा, आलूकच, झाड़मूरी, इडली आदि बना कर लाये थे जिसे स्कूल के शिक्षकों व अभिभावकों की मदद से लोगों के बीच प्रोत्साहन राशि देकर बांटा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें