14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा के लिए … बथानी आंखफोड़वा कांड में सात नामजद

नवादा के लिए … बथानी आंखफोड़वा कांड में सात नामजदघायल राजू खान पटना रेफरखिजरसराय. नीमचक बथानी के सिमरौर गांव में राजू खान नामक एक युवक पर गोली चलाने व चाकू से आंखें फोड़ देने के मामले में राजू के बयान पर मुमताज खान, गाजी खान, सैयद खान, जमील खान, मुन्ना खां व छोटू खां सहित […]

नवादा के लिए … बथानी आंखफोड़वा कांड में सात नामजदघायल राजू खान पटना रेफरखिजरसराय. नीमचक बथानी के सिमरौर गांव में राजू खान नामक एक युवक पर गोली चलाने व चाकू से आंखें फोड़ देने के मामले में राजू के बयान पर मुमताज खान, गाजी खान, सैयद खान, जमील खान, मुन्ना खां व छोटू खां सहित सात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. सभी मुमताज खां के सहयोगी हैं. सभी की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को पुलिस ने सिमरौर, नटेसर व अन्य स्थानों पर छापेमारी की. उधर, राजू खान को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. पता चला है कि एक निजी हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है.हत्या के मामले से अतरी विधायक की मुक्त करने की याचना2013 में जदयू नेता की हत्या के मामले में हैं आरोपितवरीय संवाददाता, गया2013 में बथानी बाजार में जदयू नेता सुमिरन यादव की हत्या के मामले में अतरी विधायक कुंती देवी शनिवार को गया कोर्ट पहुंचीं और एडीजे (चार) जयगणेश सिंह की अदालत में उपस्थित होकर हत्या के मामले से उन्हें मुक्त करने की गुहार लगायी. अपने अधिवक्ता की मौजूदगी में विधायक ने अपना पक्ष अदालत के सामने रखा. गौरतलब है कि 26 फरवरी 2013 को बथानी बाजार में जदयू नेता सुमिरन यादव की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में सुमिरन के भाई विजय यादव के बयान पर बथानी थाने में राजद नेत्री सह पूर्व विधायक राजेंद्र यादव की पत्नी कुंती देवी व उनके बेटों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटना के वक्त कुंती देवी विधायक नहीं थीं. कृष्णनंदन यादव अतरी के विधायक थे. उस वक्त यह मामला हाइप्रोफाइल हो गया था.सिर मुंडवा कर गांव घुमाने के मामले में एक और गिरफ्तारगुरुआ. थाना क्षेत्र के पिरवां गांव में शुक्रवार को ओझा-गुनी बता कर एक व्यक्ति का सिर मुंड़वाने के बाद व मुंह में कालिख पोत कर पूरे गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है. केस की जांच-पड़ताल कर रहे हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पांचू प्रजापति को गिरफ्तार किया है. इधर, शुक्रवार को गिरफ्तार किये गये दो आरोपितों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. गया में ठेकेदार से दो लाख छीनेगोह के रहनेवाले हैं लक्ष्मी प्रसादगया-टिकारी मुख्य पथ पर केवाली गांव के पास हुई घटनावरीय संवाददाता, गयागया-टिकारी मुख्य पथ पर केवाली गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक से जा रहे ठेकेदार (सिविल लाइंस थाने के नूतननगर में रहनेवाले) लक्ष्मी प्रसाद से दो अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े दो लाख रुपये से भरा थैला झपट्टा मार कर छीन लिया. घटना की जानकारी मिलते ही चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार ने ठेकेदार से जानकारी लेकर अपराधियों के हुलिये के बारे में जानकारी ली और पंचानपुर दारोगा मधुसूदन कुमार व कोंच थानाध्यक्ष से संपर्क किया. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए गया-कोंच मुख्य पथ पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया. हालांकि, सफलता नहीं मिली.शरीर पर फेंका खुजली करनेवाला पाउडरथानाध्यक्ष ने बताया कि लक्ष्मी ने करीब एक बजे एपी कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से चार लाख रुपये की निकासी की. दो लाख रुपये पॉकेट में और दो लाख रुपये थैले में रख कर बाइक से अपने पैतृक गांव औरंगाबाद जिले के गोह थाने के दादर जाने के लिए निकले. वष्णिु विहार होटल-चाणक्यपुरी कॉलोनी होते वह जैसे ही क्रेन स्कूल के पास पहुंचे, उन्हें अनुभव हुआ कि शरीर पर किसी ने कुछ फेंका है. उनका शरीर खुजलाने लगा. उन्होंने स्वेटर उतार कर रुपये से भरे थैले में रख लिया और डेल्हा की ओर बढ़ गये. डेल्हा थाने के आगे केवाली स्थित पेट्रोल पंप के पास उनका शरीर और खुजलाने लगा, तो बाइक रोक कर शरीर खुजलाने लगे. इसी बीच बाइक से दो युवक वहां पहुंचे और उनकी बाइक की हैंडल में लटका थैला लेकर भाग निकले. घटना में उनके पॉकेट में रखे दो लाख रुपये बच गये.बैंक से निकाला गया सीसीटीवी फुटेजथानाध्यक्ष ने बताया कि लक्ष्मी को अपराधियों ने बैंक से ही निशाना बनाया. दो अपराधियों में से कोई न कोई एक अपराधी बैंक परिसर के अंदर अवश्य था. अपराधी की पहचान के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाला गया है. उस आधार पर छानबीन की जा रही है.कोढ़ा गिरोह का हाथ होने की आशंकाथानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों ने जिस स्टाइल से भरा बैग छीना, वह स्टाइल कटिहार जिले के कोढ़ा गिरोह की गतिविधि से काफी मिलता-जुलता है. इस बिंदु पर भी छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें