Advertisement
केसीसी के लिए 20 को लगेगा शिविर
ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में लिया निर्णय नवादा (नगर) : किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए प्रखंड स्तर पर तीन कैंप लगा कर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी (बीएलबीसी) की बैठक में दिया गया. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई बैठक में प्रखंड के विभिन्न बैंकों के […]
ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में लिया निर्णय
नवादा (नगर) : किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए प्रखंड स्तर पर तीन कैंप लगा कर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी (बीएलबीसी) की बैठक में दिया गया. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई बैठक में प्रखंड के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों को उनके लक्ष्य के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड मुख्यालय में जनवरी, फरवरी व मार्च में कैंप लगा कर किसान क्रेडिट कार्ड के लाभुकों को लाभ देने की बात कही गयी.
प्रखंड सभागार में 20 जनवरी को इसके लिए कैंप लगेगा. बीडीओ प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में एलडीएम गुरुपद प्रधान भी मौजूद रहे. बीडीओ प्रभाकर सिंह ने बताया कि बैठक में बैंकों से इंदिरा आवास के रुपये निकासी, पेंशनधारियों व विद्यार्थियों के खाता खोलने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. विद्यार्थियों को सभी योजनाओं का लाभ बैंक खाता के माध्यम से ही मिलना है. इसके लिए 31 जनवरी तक हर हाल में विद्यार्थियों का खाता खोलने का निर्देश दिया गया. बैंकों में जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खाता खोलने का काम अभी भी चल रहा है. इसके लिए बैंक अधिकारियों से जानकारी ली गयी. साथ ही साथ प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के तहत खोले जा रहे खातों पर चर्चा की गयी.
जून तक लिये जायेंगे 2005 के पहले के नोट
बैठक में बैंकरों को बताया गया कि 2005 के पहले के नोटों को अब बैंक वापस नहीं करें 30 जून, 2016 तक हर हाल में सभी 2005 के पहले के नोटों को वापस कर लेना है. बैठक में जीविका के तहत संचालित सेल्फ हेल्प ग्रुप को लोन देने पर चर्चा हुई. बताया गया कि बैंक कर्मी नियमानुसार ऋण उपलब्ध करायें, ताकि एसएचजी के लोग अपने प्रोडक्शन को बढ़ा सके.
मुद्रा योजना के तहत माइक्रो फाइनेंस की व्यवस्था उद्योग शुरू करने के इच्छुक लोगों को ऋण दिया जाना है. इसके लिए शिशु योजना के तहत 50 हजार रुपये तक, किशोर योजना के तहत 50 हजार से पांच लाख रुपये तक व तरुण योजना के तहत पांच लाख से 15 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाना है. इसके लिए आइटीआइ संस्थानों में कैंप लगा कर इच्छुक लोगों को ऋण उपलब्ध कराने की बात कही गयी.
बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों पर नियंत्रण रखने का निर्देश बैठक में दिया गया. कई ग्राहक सेवा केंद्र मनमाने तरीके से ग्राहकों के साथ काम करते हैं. इस पर रोक लगाने की जरूरत है. बैठक में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को भी दुरुस्त करने पर चर्चा की गयी. बैंकों में सुरक्षा प्रहरी, अलार्म, टाइम लॉक, सीसीटीवी कैमरा जैसे जरूरी उपकरण लगाने की बात कही गयी. बैठक में आरसीटी के डायरेक्टर बीपी सिन्हा, बीएओ सुमंत कुमार, जीविका के अधिकारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement