31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे को लेकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में मारपीट, आरक्षी गंभीर

पैसे को लेकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में मारपीट, आरक्षी गंभीर सिर में गंभीर चोट, बूट से सिर व छाती पर प्रहार रोहतास जिले का रहनेवाला है डब्लू कुमारफोटो-14एनडब्ल्यूडी12-घायल आरक्षी डब्लू कुमार.प्रतिनिधि, नवादा (सदर)नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित खानपुर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को मारपीट हो गयी. इसमें डब्लू कुमार (आरक्षी नंबर 581) […]

पैसे को लेकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में मारपीट, आरक्षी गंभीर सिर में गंभीर चोट, बूट से सिर व छाती पर प्रहार रोहतास जिले का रहनेवाला है डब्लू कुमारफोटो-14एनडब्ल्यूडी12-घायल आरक्षी डब्लू कुमार.प्रतिनिधि, नवादा (सदर)नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित खानपुर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को मारपीट हो गयी. इसमें डब्लू कुमार (आरक्षी नंबर 581) जख्मी हो गया. साथियों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है. रोहतास जिले का रहनेवाला आरक्षी डब्लू कुमार जिला पुलिस बल में चयनित होकर खानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है. वह कुछ दिन पहले मेस का इंचार्ज भी था. डब्लू ने बताया कि शुक्रवार को बोधगया जानेवाले कमान के तहत सभी आरक्षियों को बैज प्रदान किये जा रहे थे. उसने आशुतोष पांडेय (आरक्षी संख्या 516, नालंदा निवासी) से बैज के साथ रस्सी की मांग की, तो उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. बूट (जूते) से सीने पर चढ़ कर पिटाई की. सिर पर भी गंभीर रूप से प्रहार किया. बाद में सहयोगियों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. डब्लू ने बताया कि मेस इंचार्ज रहने के दौरान खाने के पैसे को लेकर आशुतोष पांडेय से बकझक हुई थी. उस समय आशुतोष ने उसे मारने की धमकी दी थी. उसने बताया कि मारपीट के दौरान सीटीएस प्रभारी कौशल राय भी मौजूद थे. परंतु, उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया. घटना के बाद से खानपुर प्रशिक्षण केंद्र में दो गुटों में तनाव है. इधर, सदर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि डब्लू के सिर में गहरी चोट है. दो-तीन बार उल्टी भी हुई है. सिर का दर्द बंद नहीं हुआ, तो गहन चिकित्सा के लिए आरक्षी को पटना भेजा जा सकता है. दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई इस मामले को लेकर एक जांच कमेटी बनायी गयी है. जांच रिपोर्ट के बाद यह पता चल पायेगा किस कारण से दोनों के बीच मारपीट हुई. अनुशासन भंग करनेवाले आरक्षी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. दोषी पाये जानेवाले अन्य लोगों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. विकास वर्मन, पुलिस अधीक्षक, नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें