29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा : पति-पत्नी के राज में त्रस्त थी जनता, बिहार की महिलाओं को मिला हक और सम्मान : नीतीश

‘लालटेन’ युग का भूत बिजली युग में भाग गया वजीरगंज (गया)/ नवादा/ कुटुंबा/रफीगंज (औरंगाबाद). पहले चरण के चुनाव प्रचार तेजी से चलरहा है. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने गया के वजीरगंज, औरंगाबाद के कुटुंबा, रफीगंज व नवादा के वजीरगंज में चुनावी सभा की. इस दौरान गया के वजीरगंज काॅलेज के मैदान में सीएम ने […]

‘लालटेन’ युग का भूत बिजली युग में भाग गया
वजीरगंज (गया)/ नवादा/ कुटुंबा/रफीगंज (औरंगाबाद). पहले चरण के चुनाव प्रचार तेजी से चलरहा है. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने गया के वजीरगंज, औरंगाबाद के कुटुंबा, रफीगंज व नवादा के वजीरगंज में चुनावी सभा की.
इस दौरान गया के वजीरगंज काॅलेज के मैदान में सीएम ने कहा कि जब से उन्होंने राज्य की शासन व्यवस्था संभाली है, तब से राज्य में हर स्तर पर विकास का प्रयास किया. किसी भी समाज की उपेक्षा नहीं की. हमारे लिए सत्ता का अर्थ सेवा धर्म है. बहुत लोग धनोपार्जन के लिए सत्ता में आते हैं. लेकिन, हमने कभी ऐसा नहीं सोचा. सीएम ने कहा कि नवंबर 2005 में सत्ता संभालने के बाद अनुभव किया कि महिलाएं सबसे अधिक उपेक्षित हैं. संविधान में था कि कम से कम एक तिहाई महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में स्थान दिया जाये. हमने पंचायत व नगर निकाय में 50 फीसदी आरक्षण देकर महिलाओं को सम्मान बढ़ाया. अब महिलाएं भी जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा कर रही हैं.
औरंगाबाद प्रतिनिधि के अनुसार, कुटुंबा व रफीगंज में आयोजित सभाओं में सीएम ने कहा कि आज कोई भी समाज उपेक्षित नहीं है. सभी धर्म समुदाय के लोगों के साथ स्नेह भाव रखने का प्रयास किया हूं. हमारे लिए सत्ता सेवा धर्म है. बहुत लोग धनोपार्जन के लिए सत्ता में आते हैं.
हम अपने काम की मजदूरी मांगने आये हैं. राज्य के विकास में केंद्र से भरपूर सहयोग मिला है. सीएम ने कहा कि पहले बीपीएल वाले को ही पेंशन मिलती थी. अब इसकी बाध्यता समाप्त कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना से सभी को लाभ मिलेगा. इस योजना से अगस्त माह से पैसा मिलने लगा. नवादा प्रतिनिधि के अनुसार, सदर प्रखंड के कादिरगंज आंती इंटर विद्यालय के मैदान में मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 साल के पति-पत्नी वाली सरकार में ढिबरी-लालटेन के भूतों के डर वाला युग था, लेकिन हमने उन भूतों वाले युग के ढिबरी-लालटेन को बदल दिया. अब राज्य में बिजली युग आ गया है.
उन्होंने कहा कि दिसंबर से नवादा जिले के हर इच्छुक किसानों को खेती के लिए भी बिजली कनेक्शन की अलग से व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए अलग कृषि फीडर तैयार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने अपील की कि जिस दिन वोट डाला जायेगा, उसी दिन छठ भी है, इसलिए पहले मतदान फिर शाम को अर्घदान करने जाएं. सीएम ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में काम हो रहा है, जिसका उदाहरण नवादा की जागरूक महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि आधी आबादी को आरक्षण देकर उन्हें एक बेहतर मुकाम दिया गया है.
मोदी-नीतीश के हाथों को करें मजबूत : अशोक : सभा में जदयू नेता व पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 21वीं सदी के सपनाें को पूरा करने के लिए केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें