17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा : पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, कुख्यात कुंदन धराया

रजौली (नवादा) : रजौली थाना क्षेत्र के नक्सलग्रस्त रतनपुर जंगल में गुरुवार की दोपहर सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया और दो अन्य को गोली लगने की सूचना है. मुठभेड़ के बाद एक नक्सली कुंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुंदन जहानाबाद का […]

रजौली (नवादा) : रजौली थाना क्षेत्र के नक्सलग्रस्त रतनपुर जंगल में गुरुवार की दोपहर सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया और दो अन्य को गोली लगने की सूचना है.

मुठभेड़ के बाद एक नक्सली कुंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुंदन जहानाबाद का रहनेवाला है नक्सली कमांडर प्रद्युमन शर्मा का बॉडीगार्ड है, जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. मृत नक्सली के पास से एक इंसास राइफल व नक्सली सामग्री बरामद की गयी है.

जानकारी के अनुसार, रजौली थाना क्षेत्र के जंगल में सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन व एसएसबी के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया था. इसका नेतृत्व एएसपी (अभियान) कुमार आलोक ने किया. एएसपी (अभियान) ने दूरभाष पर बताया कि मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है.

उन्होंने बताया कि झारखंड के बरही कोबरा, गया कोबरा और एसटीएफ-एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ गुरुवार की दोपहर रतनपुर के जंगल में नक्सलियों की गतिविधि की सूचना पर अभियान चलाया गया. जब पुलिस टीम रतनपुर गांव के जंगल में पहुंची, तो नक्सलियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके कारण पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की. कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से घने जंगलों की ओर निकल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें