दूसरी महिला से अवैध संबंध होने का मामला आ रहा सामने
Advertisement
पत्नी की हत्या कर शव को गाड़ा, फिर फंदे से झुलाया
दूसरी महिला से अवैध संबंध होने का मामला आ रहा सामने शव के बदले कपड़े को पुलिस ने किया बरामद आरोपित ननद गिरफ्तार पति व अन्य की तलाश में जुटे पुलिस अफसर नवादा/मेसकौर : मेसकौर थानाक्षेत्र के पसाढ़ी नीमचक गांव में पति द्वारा पत्नी की गला दबा कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में […]
शव के बदले कपड़े को पुलिस ने किया बरामद
आरोपित ननद गिरफ्तार पति व अन्य की तलाश में जुटे पुलिस अफसर
नवादा/मेसकौर : मेसकौर थानाक्षेत्र के पसाढ़ी नीमचक गांव में पति द्वारा पत्नी की गला दबा कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इतना ही नहीं हत्या के बाद पहले शव को नदी में गाड़ा, फिर वहां से निकाल कर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया़ शव के कपड़े भी बदल दिये गये थे. परंतु, पुलिस ने बदले गये कपड़ों को भी बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार मेसकौर थाना क्षेत्र के पसाढ़ी नीमचक गांव निवासी सुबोध चौधरी व उसके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा 30 वर्षीय मुन्नी देवी की हत्या का आरोप मृतका के मायके वालों ने लगाया है. दो वर्षीय बच्चे की मां मुन्नी देवी का पति सुबोध चौधरी आॅटो चालक है. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को उसके घर से बरामद किया. घटना में आरोपित मृतका की ननद पुनिया देवी को भी गिरफ्तार किया गया है़
अन्य परिजनों की तलाश की जा रही है़ बताया जाता है कि मुन्नी देवी का मायका सिरदला थानाक्षेत्र के रमरायचक गांव में है. उसके भाई निरंजन चौधरी ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन के पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था और वह उससे दूसरी शादी करने की तैयारी में था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आये दिन विवाद होता रहता था. इसी बात को लेकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिल कर पति अक्सर मारपीट भी करता था़ बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व उसके पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया था. लेकिन, ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के परिजनों में पंचायती कर सुलह करा दिया था. लेकिन, रविवार को यह मामला काफी बढ़ गया और पति ने पत्नी मुन्नी देवी की गला दबा कर हत्या कर दी. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने मृतका के मायके को दी. इस संबंध में मुन्नी के भाई निरंजन चौधरी ने मेसकौर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement