Advertisement
1200 की जगह स्कूल में थे मात्र दो स्टूडेंट्स
जिला प्रोग्राम अफसर पहुंचे स्कूल, डीइओ को देंगे रिपोर्ट पकरीबरावां : शुक्रवार को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने इंटर विद्यालय, पकरीबरावां व रामधन मुल्को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इंटर विद्यालय, पकरीबरावां के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवकुमार विद्यालय से गायब मिले़ विद्यालय में लगभग 1200 स्टूडेंट्स में दो छात्र […]
जिला प्रोग्राम अफसर पहुंचे स्कूल, डीइओ को देंगे रिपोर्ट
पकरीबरावां : शुक्रवार को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने इंटर विद्यालय, पकरीबरावां व रामधन मुल्को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान इंटर विद्यालय, पकरीबरावां के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवकुमार विद्यालय से गायब मिले़ विद्यालय में लगभग 1200 स्टूडेंट्स में दो छात्र थे़ आधा दर्जन से ज्यादा शिक्षक अपनी छुट्टी के लिए आवेदन दे रखे थे. परंतु, उनकी स्वीकृति नहीं थी.
इसमें अमित कुमार गौरव, अरविंद कुमार, मधु माला सिन्हा, निर्मला कुमारी, कंचन माला शामिल हैं. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने छात्र उपस्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय की स्थिति अराजक है. विद्यालय की अनियमितता के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित रूप से सूचित किया जायेगा़ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के गायब रहने के कारण विद्यालय की आवश्यक पंजी की जांच नहीं की जा सकी.
100 रुपये अिधक लेने पर जतायी नाराजगी
रामधन मुल्को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय 100 रुपये के नाजायज राशि छात्राओं से लिए जाने के नाम पर भी उन्होंने नामांकन लेने वाले शिक्षक को डांट फटकार लगायी. अफसर ने कहा कि जितनी राशि ले रहे हैं, उतनी की रसीद भी छात्राओं को दें.
विद्यालय भवन के जर्जर होने पर उन्होंने कहा कि विभाग को किसी दूसरे भवन में विद्यालय को संचालित करने के लिए लिखा जा रहा है. क्योंकि, विद्यालय भवन छात्र हित में नहीं है.विद्यालय बिल्कुल जर्जर है.उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय की अपनी जो जमीन लगभग तीन बिगहा है. उसकी रसीद जल्द से जल्द कटवा कर कार्यालय में उपलब्ध कराएं ताकि भवन बनाया जाये़
बिना प्रभार के ही शिक्षक ले रहे थे नामांकन
रामधन मुल्को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय पकरीबरावां की जांच करने जब जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पहुंचे, तो वहां भी उन्होंने कई प्रकार की अनियमितता पायी.
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय में नवम वर्ग का नामांकन विद्यालय के शिक्षक राम हरि सरदार ले रहे थे. उन्हें किसी प्रकार की लिखित सूचना नहीं दी गयी है कि वह नामांकन प्रभारी हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी पुष्पलता सिन्हा विद्यालय के आवश्यक पंजी को छुट्टी पर जाने से पहले गोदरेज में रख कर जाती हैं. इसके कारण किसी प्रकार की आवश्यक पंजी की जांच नहीं हो पाती है. आज भी यही हालात दिखायी पड़ी. विद्यालय में उन्हें उनके अवकाश पर जाने से पूर्व प्रभार दिया गया है.
उन्हें पूर्ण प्रभार नहीं दिया गया है. ऐसी स्थिति में प्रभार में रहे विद्यालय के शिक्षक परमानंद पांडेय को फटकार लगायी गयी है कि आगे से प्रभार लेने से पहले पूर्ण प्रभार लें ताकि किसी प्रकार की जांच किसी भी अधिकारी द्वारा किये जाने पर जांच प्रभावित नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement