10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख रुपये की जब्त शराब की गयी नष्ट

मजिस्ट्रेट व उत्पाद विभाग के अफसर भी थे मौजूद नवादा : नगर के शराब डीपो में गुरुवार को डीएम के निर्देश पर जब्त की गयी शराब नष्ट की गयी़ इसमें देशी, विदेशी तथा महुआ शराब थी़ शराब को डीपो में जमीन पर बहाया गया़ बोतलें तोड़ दी गयीं़ मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में भूमि […]

मजिस्ट्रेट व उत्पाद विभाग के अफसर भी थे मौजूद
नवादा : नगर के शराब डीपो में गुरुवार को डीएम के निर्देश पर जब्त की गयी शराब नष्ट की गयी़ इसमें देशी, विदेशी तथा महुआ शराब थी़ शराब को डीपो में जमीन पर बहाया गया़ बोतलें तोड़ दी गयीं़ मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्ता वीरेंद्र कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया था.
उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि समेकित जांच चौकी, रजौली तथा जिले के उत्पाद विभाग के दल ने शराब नष्ट की़ इसमें विदेशी शराब 198.950 लीटर, देशी शराब 470 लीटर, चुलाई महुआ शराब 46.200 लीटर है़ उन्होंने नष्ट की गयी शराब की कीमत करीब दो लाख 20 हजार बतायी़ उन्होने बताया कि इसमें कुछ शराब पिछले साल की भी हैं
गौरतलब हो कि जिले में शराब बंदी कानून के बाद से आये दिन भारी मात्रा में माफियाओं द्वारा अवैध रूप से शराब लायी जा रही है़शराब जब्त करने के बाद भी यह गोरखधंधा कम नहीं हो रहा है. बताया जाता है कि अब तक करोड़ों रुपये की शराब नष्ट की जा चुकी है़ सैंकड़ों गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं, लेकिन इस धंधे पर कोई असर नहीं पड़ा है़ कई लग्जरी वाहनों को भी जब्त किया गया है़ शराब नष्ट करने के दौरान उत्पाद इंस्पेक्टर विनोद कुमार खलीफा तथा एसआई दिनेश प्रसाद साकेत आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें