दूसरा आरोपित यमुना भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Advertisement
राजो की हत्या का मुख्य आरोपित बम गिरफ्तार
दूसरा आरोपित यमुना भी चढ़ा पुलिस के हत्थे सिरदला : सिरदला थाना क्षेत्र के तारण टोला, भागलपुर में होली के दिन की गयी महादलित वृद्ध की हत्या के मुख्य आरोपित अशोक यादव उर्फ़ बम यादव और यमुना यादव को पुलिस ने सिरदला बाजार में छापेमारी कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. रजौली के […]
सिरदला : सिरदला थाना क्षेत्र के तारण टोला, भागलपुर में होली के दिन की गयी महादलित वृद्ध की हत्या के मुख्य आरोपित अशोक यादव उर्फ़ बम यादव और यमुना यादव को पुलिस ने सिरदला बाजार में छापेमारी कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. रजौली के डीएसपी उपेंद्र कुमार ने सिरदला थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें सूचना मिली कि हत्या करने का मुख्य आरोपित सिरदला बाजार आनेवाला है़ इसके बाद बाजार में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया.
करीब एक घंटे के इंतजार के बाद डीएसपी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपितों को पकड़ लिया़ टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार,एसआई रवि रंजन कुमार, भोला सिंह आदि थे़ गौरतलब हो कि शुक्रवार की शाम रजौली थाना क्षेत्र के टीटहियांटांड़ गांव के ग्रामीणों के साथ हुई मारपीट की घटना में एक 60 वर्षीय महादलित वृद्ध राजो राजवंशी की हत्या कर दी गयी थी़ सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. मृतक के पुत्र प्रदीप राजवंशी ने सिरदला थाने में आवेदन देकर बताया था कि तारण गांव के बधार में बम यादव शराब की दुकान चलाता है. उसी जगह महिलाओं से छेड़छाड़ की जाती थी़ शुक्रवार को राजो राजवंशी ने महिलाओं से छेड़छाड़ का विरोध किया था़ इसके बाद टिटैहियाटांड़ के ग्रामीणों ने तारण गांव में घुस कर लोगों के साथ जम कर मारपीट की थी. इसमें राजो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. नरेश राजवंशी, श्रवण राजवंशी, सिंपल कुमारी, सबिया देवी, आमो राजवंशी आदि घायल हो गये थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement