जमा पूंजी से लगाया ट्यूबवेल, दो साल से अनुदान का इंतजार
Advertisement
नलकूप योजना के लाभ के लिए भटक रहे किसान
जमा पूंजी से लगाया ट्यूबवेल, दो साल से अनुदान का इंतजार जिलाधिकारी से मिलेंगे क्षेत्र के किसान अधिकारियों की बेरुखी से किसानों में रोष रजौली : किसानों को दो वर्ष से बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का लाभ नहीं मिला है. टकुआटांड़ के किसान पवन पंडित, धुरगांव के किसान परमानंद यादव, बभनटोली के किसान राजेश […]
जिलाधिकारी से मिलेंगे क्षेत्र के किसान
अधिकारियों की बेरुखी से किसानों में रोष
रजौली : किसानों को दो वर्ष से बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का लाभ नहीं मिला है. टकुआटांड़ के किसान पवन पंडित, धुरगांव के किसान परमानंद यादव, बभनटोली के किसान राजेश सिंह आदि ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा 2015 में बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के तहत निजी भूमि में ट्यूबवेल लगा कर भूमि को अबाद करने की योजना थी. इसके लिए सरकार के द्वारा जमीन के अनुसार अनुदान दिया जाना था. लेकिन, दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार के द्वारा अनुदान की राशि नहीं दी गयी है.
किसानों ने कहा कि उन्होंने अपनी जमा पूंजी से ट्यूबवेल लगा लिया है.लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. इससे किसानों में रोष देखा जा रहा है. इस संबंध में भारतीय किसान संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अनुदान की राशि के लिए जिलाधिकारी से बात की जायेगी. क्योंकि, गरीब किसान अपनी जमा पूंजी को ट्यूबवेल लगाने में लगा दी है. इसके बाद अब अधिकारी किसानों को टहला रहे हैं़ इससे उचित नहीं है़ किसानों को उनका अधिकार दिलाने के लिए रणनीित तय की जायेगी. इस संबंध में लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता अरविंद कुमार व मोहम्मद परवेज अख्तर ने बताने से इंकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement