36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दो-पांच के सिक्के भी करने लगे परेशान

लोगों से सिक्के लेने से कतरा रहे व्यवसायी रजौली : बाजारों में एक, दो व पांच रुपये के सिक्के को लेकर लोग ऊहापोह की स्थिति में हैं. ज्ञात हो कि पूरे क्षेत्र में सिक्कों के प्रचलन को लेकर अफरातफरी का माहौल है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोई भी बैंक, […]

लोगों से सिक्के लेने से कतरा रहे व्यवसायी
रजौली : बाजारों में एक, दो व पांच रुपये के सिक्के को लेकर लोग ऊहापोह की स्थिति में हैं. ज्ञात हो कि पूरे क्षेत्र में सिक्कों के प्रचलन को लेकर अफरातफरी का माहौल है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोई भी बैंक, पेट्रोल पंप, व्यावसायिक प्रतिष्ठान के लोग सिक्के नहीं लेना चाह रहे हैं. आये दिन लोगों में विवाद होता रहता है. यहां तक कि कितने गाड़ीवाले, छोटे दुकानदार भी सिक्के लेने से इंकार करते हैं.
इससे मारपीट तक की नौबत आ जाती है. जबकि सरकार की तरफ से सिक्के नहीं लेने का कोई आदेश नहीं है. फिर भी कुछ असामाजिक लोगों ने अफवाह फैला दी है. इससे लोग सिक्के के लेकर काफी हद तक परेशान हैं. हद तो तब हो गयी है कि जब बैंक ने खाताधारी को नोटबंदी में सिक्के दिये. लेकिन, जब बैंक में सिक्के लेकर जानेवालों से ऐसा व्यवहार होता है, जैसे वे सिक्का नहीं, रद्दी लेकर आये हों. लगातार शिकायतें मिलने के बावजूद जिला प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. इसके कारण सिक्का न लेनेवाले दुकानदारों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें