31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात गिरफ्तार, यात्री बस से शराब बरामद

नवादा : रजौली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने लंबी दूरी की एक यात्री बस से छह बोतल विदेशी शराब बरामद की. वहीं, एक अन्य बस से शराब के साथ छपरा जिले के दरियापुर निवासी गुड्डू राय को गिरफ्तार किया गया. दूसरी तरफ, वाहन जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रहे […]

नवादा : रजौली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने लंबी दूरी की एक यात्री बस से छह बोतल विदेशी शराब बरामद की. वहीं, एक अन्य बस से शराब के साथ छपरा जिले के दरियापुर निवासी गुड्डू राय को गिरफ्तार किया गया. दूसरी तरफ, वाहन जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रहे पजेरो व कार से शराब के नशे में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.
उत्पाद निरीक्षक विनोद कुमार खलीफा ने बताया कि बोकारो से दरभंगा जा रही यात्री बस में लावारिस अवस्था में छह बोतल विदेशी शराब मिली. उन्होंने बताया कि यात्रियों से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि बोकारो में बारिश के वजह से लगेज को अंदर रखने के दौरान किसने शराब रख दी, यह किसी को पता नहीं चला. गिरफ्तार सभी लोगों को उत्पाद अधिनियम के तहत कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गये पियक्कड़ों में पटना जिले के बाढ़ निवासी राजीव सिंह, राहुल कुमार, डब्ल्यू सिंह, दीप राज, गया जिले के फतेहपुर निवासी हेमंत कुमार, वारिसलीगंज के कुणाल कुमार व छपरा जिले के दरियापुर निवासी गुड्डब राय शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई कर गिरफ्तारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें