11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने दो फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा

NAWADA NEWS.रजौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत फरार चल रहे वारंटियों के विरुद्ध कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो गैर-जमानती वारंट के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

फोटो कैप्शन – पुलिस गिरफ्त में आरोपित. प्रतिनिधि, रजौली रजौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत फरार चल रहे वारंटियों के विरुद्ध कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो गैर-जमानती वारंट के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रजौली दत्तीटिलहा निवासी बच्चन प्रसाद के पुत्र नवीन प्रसाद और हरदिया सेक्टर ”बी” निवासी संजय मिस्त्री के पुत्र सिंटू कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष के अनुसार दोनों अभियुक्त काफी समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे, जिसके बाद न्यायालय से इनके विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया. रजौली थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों के छिपने के ठिकानों पर दबिश दी और उन्हें हिरासत में ले लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा किया और मेडिकल जांच के बाद दोनों अभियुक्तों को नवादा के न्यायालय में दंडाधिकारी के समक्ष पेश कर दिया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए इस प्रकार का अभियान निरंतर जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel