11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरदिया डैम के पास विदेशी शराब के साथ बाइक सवार किशोर गिरफ्तार

NAWADA NEWS.रजौली थाना क्षेत्र में उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र के निर्देशन और उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हरदिया डैम के पास एक किशोर को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पकड़ा है.

फोटो कैप्शन- जब्त शराब के साथ उत्पाद बल प्रतिनिधि, रजौली रजौली थाना क्षेत्र में उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र के निर्देशन और उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हरदिया डैम के पास एक किशोर को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पकड़ा है. एसआइ प्रवीण कुमार के सहयोग से सघन वाहन जांच अभियान चला रही टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. पकड़े गये 16 वर्षीय किशोर के पास से पुलिस ने रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की की कुल 28 बोतल बरामद की है, जिनमें 750 एमएल की 15 और 375 एमएल की 13 बोतलें शामिल हैं. कुल 16.125 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त काले रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल बीआर 02 बीसी 6025 को जब्त किया गया है. रजौली के मसई मुहल्ला निवासी इस किशोर की गिरफ्तारी के बाद उत्पाद विभाग ने संबंधित मद्यनिषेध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ली है और नाबालिग होने के कारण किशोर न्याय बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब धंधेबाज एनएच-20 के रास्ते का उपयोग न कर वैकल्पिक जंगली व कच्चे रास्तों का उपयोग करते हैं. बुधवार की देर रात उत्पाद बलों को देख बाइक पर सवार रहा युवक भागने का प्रयास करने लगा. इस भागदौड़ में शराब की कुछ बोतलें टूट भी गयी. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि किशोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गुरुवार को किशोर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर उत्पाद बलों के साथ गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel