20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने जाम की सड़क

आक्रोश. कमरुद्दीनगंज में जलसंकट गंभीर, अनदेखी का आरोप दो साल पहले बिछाया गया था पाइप बिहारशरीफ : पानी के हाहाकार में महिलाओं को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया है. पिछले करीब दो सालों से पानी की किल्लत झेल रहे कमरूद्दीनगंज की महिलाओं के सब्र का बांध गुरुवार को टूट गया. इस मोहल्ले की […]

आक्रोश. कमरुद्दीनगंज में जलसंकट गंभीर, अनदेखी का आरोप

दो साल पहले बिछाया गया था पाइप
बिहारशरीफ : पानी के हाहाकार में महिलाओं को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया है. पिछले करीब दो सालों से पानी की किल्लत झेल रहे कमरूद्दीनगंज की महिलाओं के सब्र का बांध गुरुवार को टूट गया. इस मोहल्ले की काफी महिलाएं आज भराव पर-हॉस्पिटल मोड़ रोड को स्थानीय एलआइसी ऑफिस के पास जाम कर घंटों पीएचइडी विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस मोहल्ले की महिलाएं बालटी तसला लेकर रोड पर चिल्लाती रही कि हमें पानी दो, नहीं तो कुरसी छोड़ दो. काफी देर तक महिलाएं हंगामा करती रही. घंटों जाम से पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया.
इस मोहल्ले की विदारक स्थिति यह है कि मोहल्ले में पिछले दो वर्ष पूर्व सरकारी जलापूर्ति का पाइप बिछाया गया था. मोहल्ले के लोगों ने जलापूर्ति का कनेक्शन लिया और अपने घरों तक पाइप बिछवाये. उस समय पीएचइडी विभाग से यह आश्वासन मिला था कि बहुत जल्द हर घर में पेयजल आपूर्ति करा दी जायेगी. दो वर्ष हो चुके हैं, लेकिन इस मोहल्ले के घरों में पानी एक बूंद भी नहीं टपक सका. नगर निगम से जो भी एक चापाकल लगाया गया था, वो भी फेल कर चुका है. उसके बाद से यहां के मोहल्ले वासी खस कर गरीब तबके के लोग पानी के लिए बिलबिलाने लगे. दूसरे-दूसरे के घरों में जा-जा करर आरजू-मिन्नत कर पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने लगे.
लेकिन इससे भी स्थिति नहीं सुधरी तो महिलाओं का गुस्सा जिला प्रशासन और पीएचइडी विभाग के खिलाफ फूट पड़ा और आज अंतत: यहां की गरीब महिलाएं अपने बाल-बच्चों के साथ सड़क पर उतर आयी. महिलाओं ने पानी की भीषण किल्लत की व्यथा जब सुनायी तो लोग भी विचलित हो गये कि किस तरह यहां की महिलाएं महीने भर से स्नान नहीं की है. महिलाओं ने कहा कि कई बार जिलाधिकारी और नगर निगम के साथ-साथ पीएचइडी विभाग को आवेदन देकर थक चुकी है. लेकिन इस मोहल्ले में छाये पेयजल संकट के प्रति किसी ने दरियादिली नहीं दिखायी. पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता से इस मोहल्ले की कुछ महिलाएं पेयजल संकट को लेकर पहुंची तो उनका दो टूक में जवाब था कि दो वर्षों से क्या कर रही थी.
हम जब यहां आये तभी यह संकट आपको मेरे सामने रखना था. पूर्व वाले अधिकारी से क्यों नहीं करवाये. हालांकि इस मोहल्ले में जो पेयजल का पपाप बिछाया गया है, उसका पानी का चैंबर एलआसी ऑफिस के पास चैंबर है, जिसे पीएचइडी विभाग के अधिकारी ने जान-बूझ कर लॉक कर दिया है.
अगर यहां से इस चैंबर के लॉक को खोल दिया जाय ताो इस मोहल्ले के घरों में पानी सीधे पहुंचने लगेगा. लेकिन पीएचइडी विभग के अधिकारी इस नेक कार्य को करने में अपना अपमान महसूस कर रहे हैं. इस तरह से इस मोहल्ले की महिलाएं पेयजल संकट से जूझते हुए आज दो वर्ष गुजार दिये, लेकिन पेयजल सकंट सुधरने के बजाय और भी भीषण हो गया है. इस मोहल्ले की महिलाओं का कहना है कि जब गांधी मैदान का बोरिंग काम कर रहा है,
तो उससे इस मोहल्ले के पानी का कनेक्शन जोड़ा जाय. नहीं तो एलआसी ऑफिस के पास पानी के चैंबर के लॉक को खोल कर इस मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये. काफी देर हंगाामे के बाद लहेरी थाना की पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच कर यह भरोसा दिलाया कि दो दिनों के अंदर इस मोहल्ले में जलापूर्ति की व्यवस्था करा दी जायेगी. तब जाकर महिलाओं ने रोड जाम को समाप्त किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel