11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD MLA राजबल्लभ की पुलिस रिमांड खत्म, भेजे गये जेल

बिहारशरीफ : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में अारोपी नवादा के राजद विधायक राजबल्लभ यादव की पुलिस रिमांडबुधवार को खत्म हो गयी. लंबी पूछताछ के बादराजद विधायक को आज जेल भेज दिया गया. पिछले दो दिनों से नालंदा पुलिस ने उन्हेंरिमांड पर ले रखा था. विधायक राजबल्लभ यादव महिला थाना कांड संख्या 15/16 के नामित […]

बिहारशरीफ : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में अारोपी नवादा के राजद विधायक राजबल्लभ यादव की पुलिस रिमांडबुधवार को खत्म हो गयी. लंबी पूछताछ के बादराजद विधायक को आज जेल भेज दिया गया. पिछले दो दिनों से नालंदा पुलिस ने उन्हेंरिमांड पर ले रखा था. विधायक राजबल्लभ यादव महिला थाना कांड संख्या 15/16 के नामित अभियुक्त हैं.

गौर हो कि उनपर 9 फरवरी 2016 को एक नाबालिग छात्रा ने रेप करने से संबंधित कांड दर्ज कराया है. उधर, इस मामले में आराेपी सुलेखा से पूछताछ के लिए भी पुलिस ने कोर्ट में आवेदन किया है. कोर्ट से अनुमति मिलने के साथ ही पुलिस सुलेखा से इस मामले में पूछताछ कर सकती है. कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस आरोपित विधायक को सोमवार की सुबह मंडल कारा से अपने साथ लेकर किसी गुप्त स्थान पर ले गयी और पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान पुलिस को इस मामले में कई अहम सुराग मिले है.

इससे पहले सूत्रों की मानें, तो घटनावाले दिन के संबंध में विशेष जानकारी लेने में पुलिस जुटी है. इसके अलावा विधायक के आत्मसर्मपण से पूरे मामले की सूत्रधार सुलेखा का वह वीडियो फुटेज भी विधायक के समक्ष रखा गया है, जिसमें सुलेखा ने विधायक के कारनामों की पोल खोली थी. सूत्र बताते हैं कि सुलेखा द्वारा दी गयी एक-एक जानकारी को पुलिस ने रेकॉर्ड किया है. बताया जाता है कि इसके अलावा एफएसएल टीम की रिपोर्ट और सुलेखा, उसके दामाद, बेटी व मां के स्वीकारोक्ति बयान भी विधायक के समक्ष रखे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें