Bihar Crime: बिहार में दो पक्षों में फायरिंग, महिला के गले में लगी गोली

घायल को अस्पताल ले जाते परिजन
Bihar Crime: नालंदा के चिकसौरा थाना इलाके के कमरथू गांव में वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी हुई. इस घटना में महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Bihar Crime: बिहार के नालंदा जिले के चिकसौरा थाना इलाके के कमरथू गांव में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में दो लोग जख्मी हो गए. जानकारी मिली है कि वर्चस्व को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. घायलों में चिकसौरा थाना इलाके के चंद्रिका प्रसाद एवं मुद्रिका प्रसाद की पत्नी सिरदुल देवी (40) शामिल हैं.
घायलों का इलाज जारी
यह घटना रविवार रात करीब 10:00 बजे की है. इस घटना में दोनों घायलों को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जांच में जुटी पुलिस
अस्पताल में इलाज के दौरान उपस्थित परिजनों ने बताया कि जार्विस यादव एवं पिंटू यादव के बीच वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की गई है. दो पक्षों के बीच हुई इस गोलीबारी की घटना में सिरदुल देवी के गर्दन में गोली लगी है. वहीं चंद्रिका प्रसाद का सर फटा हुआ है. हालांकि गोली लगने की अधिकारी पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: मैट्रिक का छात्र रातोंरात बना करोड़पति, खाते में आए साढ़े 21 करोड़, जानिए क्या है पूरा मामला
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




