ePaper

Bihar News: मैट्रिक का छात्र रातोंरात बना करोड़पति, खाते में आए साढ़े 21 करोड़, जानिए क्या है पूरा मामला

9 Nov, 2025 3:15 pm
विज्ञापन
Matric student becomes millionaire overnight

सांकेतिक तस्वीर

Bihar News: बेतिया के लौरिया प्रखंड के साठी पंचायत के रायबरवा गांव निवासी सुनील कुमार रातों रात करोड़पति बन गया. एक साधारण किसान का बेटा सुनील कुमार मैट्रिक का छात्र है.

विज्ञापन

Bihar News, कृष्ण कुमार राय: बेतिया के लौरिया प्रखंड के साठी पंचायत के रायबरवा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक साधारण किसान का बेटा करोड़पति बन गया. सुनील कुमार मैट्रिक का छात्र है. गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी कन्हैया साह के पुत्र सुनील कुमार के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाते में एकाएक 21 करोड़ 55 लाख 50 हजार रुपये जमा हो गए.

खाते से लेन-देन था बंद

जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से सुनील के खाते से लेन-देन बंद था. परिजनों ने जब बेतिया प्रधान डाकघर जाकर पूछताछ की, तो वहां बताया गया कि खाते में भारी रकम आने के कारण उसे सस्पेंड (होल्ड) कर दिया गया है.

राशि साइबर फ्रॉड से संबंधित मामला

डाकघर अधिकारियों ने कहा कि यह राशि साइबर फ्रॉड से संबंधित है और इस मामले में पश्चिम बंगाल के विधान नगर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, खाते से कोई लेन-देन नहीं किया जा सकता.

जंगल के आग की तरह फैली खबर

किसान पिता कन्हैया साह ने बताया कि हम तो रोज खेत-खलिहान में काम करते हैं, न जाने इतना पैसा हमारे बेटे के खाते में कहां से आ गया. उधर, गांव में सुनील के करोड़पति बनने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जानकारी लेने पहुंच रहे लोग

आसपास के गांवों से भी लोग यह जानने पहुंच रहे हैं कि आखिर मैट्रिक का छात्र करोड़पति कैसे बना? कोई किस्मत का खेल बता रहा है, तो कोई साइबर ठगी का मामला. फिलहाल पुलिस और डाक विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं, लेकिन रायबरवा गांव में यह खबर रोमांच और रहस्य का केंद्र बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: आज से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला, जानिए इस बार क्या है खास

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें