ePaper

आज से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला, जानिए इस बार क्या है खास

9 Nov, 2025 12:39 pm
विज्ञापन
Sonepur Mela will start from today

आज से शुरू होगा सोनपुर मेला

Sonpur Mela 2025: बिहार के हरिहर क्षेत्र स्थित विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला आज से शुरू होगा. इसे एशिया के सबसे बड़े पशु मेला के रूप में जाना जाता है. इस वर्ष यह मेला 10 दिसंबर तक चलेगा.

विज्ञापन

Sonpur Mela 2025: हरिहर क्षेत्र स्थित विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला आज से शुरू हो रहा है. इसे एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला कहा जाता है. इस मेले का उद्घाटन 3 नवंबर को ही होना था लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से इसकी तारीख बढ़ा दी गई थी. इस वर्ष यह मेला 10 दिसंबर तक चलेगा.

जिलाधिकारी ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण

इस मेले के सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन के उद्देश्य से जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ० कुमार आशीष ने शनिवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला परिसर की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान दोनों वरीय अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों से बातचीत कर स्थल की स्थिति की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं आम नागरिकों की सुरक्षा ही प्राथमिकता है. मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सारण पुलिस की तरफ से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. मेला क्षेत्र में पेट्रोलिंग, निगरानी एवं नियंत्रण के लिए अस्थायी थाना, पुलिस पिकेट, कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की गई है.

श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था

इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए वन-वे ट्रैफिक, पार्किंग स्थल, वैकल्पिक रास्ता  एवं पैदल यातायात के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिला सहायता केंद्र एवं सूचना केंद्र को भी सक्रिय रखा गया है.

मेले का धार्मिक इतिहास

इस विश्व प्रसिद्ध मेले का इतिहास बहुत ही पुराना और धार्मिक है. मान्यता है कि एक बार यहां एक हाथी स्नान कर रही थी और तभी एक घड़ियाल ने उसे पकड़ लिया. दोनों के बीच काफी देर तक युद्ध हुआ अंत में हाथी हारने लगी. डूबते हाथी ने भगवान विष्णु को पुकारा तो भगवान प्रकट हुए और हाथी को बचाकर घड़ियाल को मार दिए.

हर साल लगता है मेला

इस घटना के बाद से ही यहां हजारों की संख्या में हाथियों को लाया जाता है और वह गंगा स्नान करती है. यहां इसकी खरीद बिक्री भी होती है. इस मेले में हाथी, घोड़ा, ऊंट, गाय, भैंस, तोता, कबूतर समेत कई पशु पक्षी नजर आते हैं. कार्तिक पूर्णिमा पर यहां हर साल पशु-पक्षियों का बाजार सजता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हरिहर क्षेत्र की शान

सोनपुर मेले में दूर दराज से लाखों लोग आते हैं. गंगा-गंडक के संगम पर इस मेले को हरिहर क्षेत्र की शान कहा जाता है. मेले में नाव दौड़, कुश्ती व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पोस्ट ऑफिस जाने का झंझट खत्म, अब एक क्लिक में उठा सकेंगे डाक सेवाओं का लाभ

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें