सारण जिले के तीन अधिकारियों और एक शिक्षक को मिला बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड

सारण जिले के लिए रविवार का दिन उपलब्धियों, सम्मान और गौरव से भरा रहा.
छपरा. सारण जिले के लिए रविवार का दिन उपलब्धियों, सम्मान और गौरव से भरा रहा. भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में आयोजित राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड–2025 में सारण जिले ने अपनी सशक्त और प्रभावी भागीदारी दर्ज कराते हुए राज्य स्तर पर विशेष पहचान बनायी. 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पटना स्थित सिंचाई भवन परिसर के अधिवेशन भवन में आयोजित भव्य समारोह में जिले के तीन प्रशासनिक अधिकारियों और एक शिक्षक को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सारण के तत्कालीन उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल को बेस्ट रिटर्निंग ऑफिसर के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया. उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल को उनके कुशल प्रबंधन और प्रभावी समन्वय के लिए बेस्ट डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर चुना गया. इसके अतिरिक्त, मांझी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर सह सदर डीसीएलआर आलोक राज को भी चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु बेस्ट रिटर्निंग ऑफिसर का सम्मान प्रदान किया गया. तरैया प्रखंड के शिक्षक अजय कुमार साह को जमीनी स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बेस्ट बूथ लेवल ऑफिसर के पुरस्कार से नवाजा गया. यह सम्मान जिले में संपन्न कराए गए चुनावों के दौरान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए दिया गया. निर्वाचन कार्यों में आइटी आधारित नवाचार, सुदृढ़ सुरक्षा प्रबंधन, सुव्यवस्थित प्रशासनिक व्यवस्था और व्यापक मतदाता जागरूकता अभियानों के सफल क्रियान्वयन ने सारण जिले को राज्य में एक आदर्श जिला के रूप में स्थापित किया. सम्मान प्राप्त करने के उपरांत सभी सम्मानित अधिकारियों और शिक्षक ने साझा रूप से कहा कि यह उपलब्धि किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि टीम सारण की सामूहिक मेहनत, समर्पण और बेहतर तालमेल का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




