ePaper

जंक्शन यार्ड में कार्य के कारण तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित

25 Jan, 2026 9:59 pm
विज्ञापन
जंक्शन यार्ड में कार्य के कारण तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित

जंक्शन यार्ड में चल रहे कार्य को लेकर रविवार को करीब तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया.

विज्ञापन

छपरा. जंक्शन यार्ड में चल रहे कार्य को लेकर रविवार को करीब तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया. इस दौरान रेलवे परिचालन प्रभावित रहा और कई ट्रेनों को उनके निर्धारित प्लेटफार्म के बजाय अन्य प्लेटफार्म से रवाना किया गया. अचानक हुए इस बदलाव के कारण यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इसी क्रम में ललित ग्राम से नयी दिल्ली जाने वाली अप 15565 वैशाली एक्सप्रेस को प्लेटफार्म संख्या चार से रवाना किया गया. सामान्यतः यह ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक से खुलती है, लेकिन रेलवे कार्य के कारण उक्त लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. इस वजह से परिचालन व्यवस्था में बदलाव किया गया. वहीं बलिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को आउटर पर 45 मिनट से ज्यादा देर तक खड़ा कर दिया गया. जबकि अप गोंदिया एक्सप्रेस को भी कचहरी मे 30 मिनट तक खड़ा कर दिया गया. प्लेटफार्म परिवर्तन के कारण यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. कई यात्री भारी सामान के साथ एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर काफी मशक्कत के बाद पहुंचे. यात्रियों का कहना था कि प्लेटफार्म बार-बार बदलने से विकलांग, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है. हालांकि रेलवे कर्मियों द्वारा स्थिति को संभालने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण अव्यवस्था बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ALOK KUMAR

लेखक के बारे में

By ALOK KUMAR

ALOK KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें