अमृत भारत योजना महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नही : डीआरएम

यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया.
नरकटियागंज . समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ज्योति प्रकाश मिश्रा ने शनिवार को नरकटियागंज रेलवे जंक्शन का सघन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे जंक्शन परिसर में चल रहे विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. वहीं जंक्शन पर स्थित आधा दर्जन कार्यालयों की भी जांच की गई, जहां कई खामियां सामने आईं. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने जंक्शन परिसर में गति-शक्ति योजना के तहत हो रहे प्रवेश द्वार भवन निर्माण को लेकर मिली शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अमृत भारत योजना के तहत यह एक बड़ा और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, इसलिए निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डीआरएम ने जंक्शन पर स्थित शौचालयों की जर्जर स्थिति पर नाराजगी जताई. उन्होंने रेल परिसर से निकलने वाले कचरे के नियमित उठाव, कचरा डंपिंग यार्ड को दुरुस्त करने तथा साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि दस दिनों के भीतर जंक्शन पर स्थित सभी शौचालयों की नियमित सफाई और पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए. निरीक्षण के दौरान शौचालय के समीप स्थित एक परित्यक्त भवन को देखकर डीआरएम ने उसे तत्काल तोड़ने का आदेश भी दिया. डीआरएम ने प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, प्रतीक्षालय और यात्रियों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. प्रतीक्षालय स्थित शौचालय में मग नहीं पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की और स्टेशन की संपूर्ण व्यवस्था को दुरुस्त करने की हिदायत स्थानीय अधिकारियों को दी.निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक मो कलीम, पोस्ट कमांडर ऋतुराज राज कश्यप, क्रू लॉबी निरीक्षक उमेश कुमार, महमूद आलम सहित कई रेल अधिकारी मौजूद रहे. डीआरएम के निरीक्षण के बाद जंक्शन पर व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद जगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




