ePaper

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समाहरणालय में भव्य समारोह आयोजित

25 Jan, 2026 10:47 pm
विज्ञापन
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समाहरणालय में भव्य समारोह आयोजित

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय सभाकक्ष में भव्य समारोह का आयोजन किया गया.

विज्ञापन

–माय इंडिया, माय वोट थीम के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का आह्वान

बेतिया . 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय सभाकक्ष में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग की थीम “माय इंडिया, माय वोट” के तहत लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वीप ऑडियो-वीडियो एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के संदेश के प्रसारण से हुई. जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह ने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जहां प्रत्येक मतदाता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी तथा वर्ष 2011 से इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए 20 कोषांगों का गठन किया गया था. जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 3156 मतदान केंद्रों पर 12,624 कर्मियों ने मतदान कार्य संपन्न कराया. लोकसभा चुनाव 2025 में मतदान प्रतिशत 60.59 था, जो इस वर्ष बढ़कर 72.03 प्रतिशत हो गया. जिला पदाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट, ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण, वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं डिजिटल वोटर आईडी की जानकारी दी. डीडीसी काजले वैभव नितिन, एडीएम राजीव रंजन सिन्हा ने लोकतंत्र को मजबूत करने में मतदान की भूमिका पर प्रकाश डाला. मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, बीएलओ व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, एसडीओ विकास कुमार, डीपीआरओ सौरभ आलोक, डीपीआरओ राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मेरी एडलिन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DIGVIJAY SINGH

लेखक के बारे में

By DIGVIJAY SINGH

DIGVIJAY SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें