ePaper

चिमनी के पास छिपाकर रखा हुआ लाखों का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

24 Jan, 2026 5:57 pm
विज्ञापन
चिमनी के पास छिपाकर रखा हुआ लाखों का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

इनरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक चिमनी के पास छिपाकर रखा हुआ लाखों रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया है.

विज्ञापन

मैनाटांड़/इनरवा. इनरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक चिमनी के पास छिपाकर रखा हुआ लाखों रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया है. साथ में दो तस्कर को भी धर दबोचा है. वहीं गांजा तस्करी को अंजाम तक पहुंचाने वाले को भी इनरवा पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में गांजा लाकर एक चिमनी के पास पुआल का काटा हुआ लेदी में छुपा कर रखा हुआ है. तुरंत मेरे नेतृत्व में टीम बनाकर सूचनार्थ जगह पर छापेमारी की गयी. घंटों खोजबीन के बाद पुआल का काटा हुआ लेदी के ढेर से चार बोरा को बरामद किया गया. जब्त चार बोरों को खोला गया तो गांजा मिला. जिसका वजन 52 किलो हुआ. मौके से नेपाल के परसा जिले के गढ़ैया निवासी किशोरी मंडल और उसके साथ थाना क्षेत्र के ही खमिहा का एक नाबालिग लड़का को गिरफ्तार किया गया. वहीं गांजा तस्करी को अंजाम तक पहुंचाने वाले इनरवा थाना क्षेत्र के खमिहा निवासी कमलेश कुशवाहा को चिन्हित किया गया है. जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत बीस लाख अस्सी हजार हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत परसा जिले के गढ़ैया निवासी किशोरी मंडल, नाबालिग लड़का और लाइनर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. किशोरी मंडल को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है. वहीं नाबालिग को विधि विरुद्ध किया गया है. जबकि लाइनर कमलेश कुशवाहा के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SATISH KUMAR

लेखक के बारे में

By SATISH KUMAR

SATISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें