20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी, प्रशासन ने घाटों पर की विशेष व्यवस्था

Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नालंदा जिले में आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने ठोस कदम उठाया है. इस संबंध में जिलाधिकारी की तरफ से आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नदी, घाटों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रहेगी.

Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नालंदा जिले में आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने ठोस कदम उठाया है. इसको लेकर जिलाधिकारी की तरफ से आदेश जारी किया गया है. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नदी, घाटों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रहेगी.

इन स्थानों पर रहेगी खास निगरानी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन शाखा की तरफ से जारी आदेश में दो महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. जिसमें एक कोशुक घाट (बिहारशरीफ अंचल) शामिल है. इस घाट पर 8 जवान और 2 मोटरबोट की तैनाती की गई है. वहीं, पंचाने नदी (सिलाव अंचल) क्षेत्र में भी 8 जवान और 2 मोटरबोट की तैनाती की गई है. जानकारी मिली है कि यह तैनाती मुख्य रूप से ग्राम भगवानपुर, खुनौरी और नानंद के पास रहेगी.

गोताखोरों की भी रहेगी तैनाती

बता दें कि अंचलाधिकारी बिहारशरीफ और सिलाव को निर्देश दिया गया है कि वे एसडीआरएफ जवानों के भोजन, आवास, ईंधन और क्षेत्रीय भ्रमण की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके अलावा अंचल स्तर पर जरूरत के अनुसार गोताखोरों की भी तैनाती की जाएगी. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारियों को भी अपने क्षेत्रानुसार जवानों की सेवा लेने का निर्देश दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अप्रिय घटना को रोकना होगा संभव

जानकारी मिली है कि यह आदेश अवर निरीक्षक एसडीआरएफ, अंचलाधिकारी बिहारशरीफ और सिलाव, अनुमंडल पदाधिकारी, राजगीर, नजारत उप समाहर्ता और जिला पदाधिकारी नालंदा को दी गई है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आपसी समन्वय में कोई कमी न रहे. यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए की गई है. इस व्यवस्था से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकना संभव हो सकेगा.

इसे भी पढ़ें: 8300 करोड़ से बिहार में यहां बन रहा नया मरीन ड्राइव, 75 किलोमीटर होगी लंबाई, बेहतर होगी कनेक्टिविटी

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel