बिहारशरीफ : वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए इंदिरा आवास के लाभुकों को दी जाने वाली सहायता राशि सीधे उनके खाते में इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से अंतरित की जायेगी. इससे लाभुकों को बिना किसी परेशानी के इंदिरा आवास योजना मद की राशि बिना विलंब के मिल जायेगी.
जिससे कि वे शीघ्र अपने इंदिरा आवास का निर्माण करा सकेंगे. इस प्रक्रिया से बिचौलियों से भी लाभुकों को मुक्ति दिलायी जा सकेगी. चालू वित्तीय वर्ष में जिले में इंदिरा आवास का लक्ष्य 1.3250 इकाई निर्धारित किया गया है. राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने सभी बीडीओ को लक्ष्य के अनुरूप योग्य लाभुकों का चयन कर उन्हें इंदिरा आवास की स्वीकृति देने की सारी प्रक्रिया 25 दिसंबर तक पूरा करने व उसे संबंधित साफ्टवेयर पर अपलोड कराना सुनिश्चित करने को कहा है. ताकि लाभुकों को उनके खाते में प्रथम किस्त की राशि अंतरित की जा सके.
अपूर्ण इंदिरा आवास 31 मार्च तक हो पूरा
उपविकास आयुक्त कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013 -14 तक के निर्माणाधीन अपूर्ण इंदिरा आवासों को पूर्ण कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत इंदिरा आवास का ससमय निर्माण कार्य पूरा करने वाले महादलित परिवारों को दो हजार रुपये की अतिरिक्त राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी.
राज्य सरकार द्वारा जिला को 15461 अपूर्ण इंदिरा आवासों को 31 मार्च तक पूरा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. डीडीसी श्री कुमार ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि ग्रामीण आवास सहायक,आवास पर्यवेक्षक तथा विकास मित्रों के सहयोग से लोगों को प्ररित कर अपूर्ण इंदिरा आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराएं.
साथ ही, इस कार्य की प्रगति की साप्ताहित समीक्षा करते हुए इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.डीडीसी कुंदन कुमार ने आदेश दिया है कि हर हाल में लाभुकों की सूची तैयार कर लें. इसके बाद इएफएमएस के जरिये लाभुकों के खाते में रुपये हस्तांतरित किये जायेंगे. इस साल 13258 लाभुकों को आवास योजना का लाभ दिया जायेगा.
प्रथम किस्त के रुपये दिये जानेे के लिए लाभुकों का खाते भी खुलवाये जाने को कहा गया हैं. योजना के तहत 70 हजार रुपये दिये जाते हं. प्रथम किस्त में 50 हजार रुपये दिये जायेेेंगे.