बिहारशरीफ : पुलिस की कमजोर होती साख का फायदा अपराधी एक बार फिर से उठाने लगे हैं. शुक्रवार की देर रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने चार व्यक्तियों को बंधक बना कर उनकी दो मोटरसाइकिल,चार मोबाइल व हजारों रुपये नकद लूट लिये. घटना नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हॉल्ट के समीप घटी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक सवार सभी चार व्यक्ति को मौके पर हाथ-पैर बांध कर फरार हो गये.
बताया जाता है कि रहुई बाजार निवासी दीपक कुमार अपने एक मित्र धर्मवीर के साथ रहुई से बिहारशरीफ बाइक पर सवार हो कर आ रहे थे,ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचे कि पूर्व से घात लगाये आधा दर्जन अपराधियों ने उन्हें छेक कर बाइक सवार दोनों व्यक्ति को पास के खंधा में ले जाकर बंधक बना लिया, इसी दौरान बिहारशरीफ से रहुई की बाइक से आ रहे दिनेश व सुजीत को भी इसी अंदाज में अपराधियों ने रोक उसी स्थान पर ले आये,जहां दो को पूर्व में बंधक बनाया गया था.
बताया जाता है कि सभी अपराधी चारों व्यक्ति के साथ मारपीट कर उनके पास रहे मोबाइल फोन,हजारों रुपये नकद व उनकी दोनों बाइक लूट कर मौके से फरार हो गये. घटना के काफी देर बाद किसी तरह वहां से मुक्त होकर सभी लोग रहुई थाना पहुंच कर अपनी आपबीती थाना पुलिस को सुनायी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस अपराधियों की टोह में जुटी रही,हालांकि पुलिस को अपराधियों का कोई भी सुराग नहीं लगा है.
इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना की आधिकारिक पुष्टि टेलीफोन पर करते हुए विधि-व्यवस्था डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया है.डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी है.