Advertisement
अवधेश सिंह हत्याकांड के आरोपित ने किया सरेंडर
बिहारशरीफ : बहुचर्चित अवधेश सिंह हत्याकांड के आरोपित डॉ अनिल उर्फ अनिल कुमार ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.पुलिस दबिश से घबरा कर आरोपित डॉ अनिल ने स्थानीय व्यवहार न्यायालय के चतुर्थ एसपीजेएम आशुतोष कुमार के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस दबिश से घबरा कर आरोपित डॉ अनिल ने स्थानीय व्यवहार न्यायालय […]
बिहारशरीफ : बहुचर्चित अवधेश सिंह हत्याकांड के आरोपित डॉ अनिल उर्फ अनिल कुमार ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.पुलिस दबिश से घबरा कर आरोपित डॉ अनिल ने स्थानीय व्यवहार न्यायालय के चतुर्थ एसपीजेएम आशुतोष कुमार के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस दबिश से घबरा कर आरोपित डॉ अनिल ने स्थानीय व्यवहार न्यायालय के चतुर्थ एसीजेएम आशुतोष कुमार के कोर्ट में आत्मसमर्पण किया.
साथ ही,उसकी ओर से जमानत पर मुक्त करने की प्रार्थना की गयी. एसीजेएम श्री कुमार ने आरोपित की जमानत याचिका को अस्वीकृत करते हुए उसे 02 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रखने के लिए जेल भेजने का आदेश दिया.
विदित हो कि पूर्व मेला ठेकेदार स्व अवधेश सिंह की हत्या राजगीर से घर लौटने के क्रम में 26 जून को कर दी गयी है.मृतक के पुत्र द्वारा डॉ अनिल सहित मलमास मेला बंदोबस्ती से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े छह लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए राजगीर थाना कांड संख्या 139/15 दर्ज करायी थी.
मृतक के परिजनों से मुख्यमंत्री के मिलने का कार्यक्रम तय होते ही पुलिस हरकत में आयी तथा उनके आने के एक दिन पूर्व आनन-फानन में सभी आरोपितों के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूरी की गयी. वहीं अन्य आरोपित भी अग्रिम जमानत कराने अथवा आत्मसमर्पण करने की तैयारी में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement