Advertisement
कार्रवाई से नहीं डरेंगे रोजगार सेवक
बिहारशरीफ : पंचायत रोजगार सेवक संघ की जिला इकाई की बैठक रविवार को हुई. इस बैठक में मौजूद पंचायत रोजगार सेवकों ने एक स्वर में एकजुटता दिखाते हुए सरकार की किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई से नहीं डरने का संकल्प लिया. संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने रोजगार सेवकों से आह्वान किया. रोजगार सेवकों […]
बिहारशरीफ : पंचायत रोजगार सेवक संघ की जिला इकाई की बैठक रविवार को हुई. इस बैठक में मौजूद पंचायत रोजगार सेवकों ने एक स्वर में एकजुटता दिखाते हुए सरकार की किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई से नहीं डरने का संकल्प लिया. संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने रोजगार सेवकों से आह्वान किया.
रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों पर जोर देने के लिए 30 जून को ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार का घेराव कर उनके समक्ष अपनी बात रखने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पंचायत रोजगार सेवकों का समायोजन नहीं होने से सरकार को बड़ी कीमत चुकाने की हिदायत दी.
संघ के प्रदेश महामंत्री रंजीत कुमार ने रोजगार सेवकों से 25 जून को पटना में उपस्थित होने का आह्वान किया. इस दिन जेल भरो कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. राज्य सरकार के सभी रोजगार सेवकों पर प्राथमिकी दर्ज करने के तुगलकी फरमान की आलोचना की.
करते हुए उन्होंने कहा कि हमलोग स्वेच्छा से जेल जायेंगे. बैठक में किसलय कुमार,अनिल कुमार दिवाकर,ब्रह्मदेव कुमार, शैलेंद्र कुमार सिन्हा,दीनानाथ पासवान,चंचला कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रोजगार सेवक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement