7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा के लाल ने किया कमाल

एकंगररसराय : प्रखंड क्षेत्र के दहौर बिगहा गांव निवासी नरेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र प्रभाकर प्रभात ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा में 494 रैंक प्राप्त कर न सिर्फ मां-बाप के सपनों को साकार किया, बल्कि जिले व प्रखंड का नाम भी रोशन किया है. किसान नरेंद्र प्रसाद सिंह के घर में […]

एकंगररसराय : प्रखंड क्षेत्र के दहौर बिगहा गांव निवासी नरेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र प्रभाकर प्रभात ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा में 494 रैंक प्राप्त कर न सिर्फ मां-बाप के सपनों को साकार किया, बल्कि जिले व प्रखंड का नाम भी रोशन किया है. किसान नरेंद्र प्रसाद सिंह के घर में 01 मार्च, 1987 को जन्मे प्रभाकर प्रभात प्रारंभिक शिक्षा के समय से ही काफी मेधावी रहे हैं.

प्रभात प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय दहौर बिगहा से तथा माध्यमिक शिक्षा उच्च विद्यालय तेल्हाड़ा से प्राप्त की है. प्रभात ने 18 वर्ष के उम्र में ही वाराणसी रेलवे स्टेशन पर टीसी का पद संभाला तथा उत्कृष्ट सेवा के कारण रेलवे ने तीन वर्ष लगातार बेस्ट इम्पलाई अवार्ड से सम्मानित किया.

अंकुर नामक एक संस्था से जुड़ कर दलित बस्ती में जाकर शिक्षा से वंचित बच्चों के बीच ज्ञान की रोशनी बांटते रहे. उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भी अपना स्थान बना कर आजमगढ़ के जिला लेखा परीक्षा अधिकारी के रूप में भी लगभग दो वर्ष कार्य किये. 2011 के भी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 608 वां स्थान प्राप्त कर भारतीय राजस्व सेवा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. उनकी माता गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका के पद पर कार्यरत है.

पिछले वर्ष भी सिविल सर्विसेज परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दहौर बिगहा में विद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया था. प्रभाकर प्रभात की इस उपलब्धि से प्रखंड क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है. उनकी इस उपलब्धि से ग्रामीण व शहरी इलाके की प्रतिभा को एक बेहतर प्रेरणा का संदेश जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें